श्रीमती उत्तमी बाई स्कूल की साक्षी व खुशी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ चयन

भिवानी, (ब्यूरो): तेरापंथ भवन में अणुव्रत समिति द्वारा अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 के तहत जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती उत्तमी बाई आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। आठवीं कक्षा की छात्रा खुशी व दसवीं कक्षा की छात्रा साक्षी ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।दोनों छात्राओं का अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयन हुआ है। संविधान का संघीय स्वरूप विषय पर जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में विद्यालय की छात्रा खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व संविधान मर्यादा और न्याय – समता मूलक समाज के अध्याय विषय पर स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता में दसवीं की छात्रा साक्षी प्रथम स्थान पर रही। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष सत प्रकाश गिरधर , सचिव सी .पी. चावला ,सदस्या आशा अवस्थी, सूक्षा वधवा ने छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । विद्यालय की प्राचार्या अनीता बासोतिया ने स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं की सराहना करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रथम आने के लिए प्रोत्साहित किया तथा छात्राओं एवं उनके अभिभावकों , अध्यापिकाओं को बधाई दी।