उत्तराखंड

लोकसभा चुनाव के साथ, Congress ने घोषित की सोशल मीडिया टीम, Pinky Pathak को बनाया प्रदेश संयोजक

Congress सोशल मीडिया विभाग ने 2024 के लोकसभा चुनावों के संदर्भ में उत्तराखंड के सोशल मीडिया टीम की घोषणा की है। सोशल मीडिया विभाग के राज्य प्रमुख, Vikas Negi के अनुसार, विशाल मौर्या को राज्य प्रभारी और घनश्याम फुलेरा को राज्य समन्वयक के रूप में नामित किया गया है।

Negi ने कहा, अंशु सक्सेना को कार्यालय प्रभारी बनाया गया है, कुलदीप जखमोला को कार्यालय सह-प्रभारी, मनोज रावत को कार्यालय सह-प्रभारी, HN Chamoli को मीडिया सदस्यता प्रभारी बनाया गया है। Pinky Pathak को सह-प्रभारी बनाया गया है, देवांजित प्रदेश सोशल मीडिया डिजिटल प्रभारी, राजबीर कांडारी को सह-प्रभारी, वसीम अहमद को सह-प्रभारी, पुनीत चौधरी को ब्रॉडकास्टिंग प्रभारी, आदित्य जोशी को सह-प्रभारी बनाया गया है।

जबकि क्षेत्रीय प्रभारियों में बलजीत सिंह गढ़वाल डिवीजन प्रभारी, अनिल नेगी गढ़वाल डिवीजन सह-प्रभारी, किशोर कुमार कुमाऊँ डिवीजन प्रभारी, प्रकाश जोशी कुमाऊँ डिवीजन सह-प्रभारी, बृज भूषण बहुगुणा परवादूँ में प्रभारी, नईम अहमद सह-प्रभारी, बलजीत सिंह पचवादूँ में प्रभारी, आशीष भारद्वाज देहरादून मेट्रोपॉलिटन सह-प्रभारी बनाए गए हैं।

वीरेंद्र सिंह पचवादूँ सह-प्रभारी, दिनेश सकलानी देवप्रयाग में प्रभारी, मधुसुदन पौड़ी गढ़वाल में प्रभारी, रामदयाल नौटियाल पौड़ी गढ़वाल में सह-प्रभारी, रुपेंद्र नेगी कोटद्वार में प्रभारी, गणेश नेगी कोटद्वार में सह-प्रभारी, नीरज अग्रवाल रुड़की में प्रभारी, नीरज ठाकुर रुड़की में सह-प्रभारी, आकाश बिडला हरिद्वार में प्रभारी, फिरोज सिद्धीकी हरिद्वार में सह-प्रभारी, नोन्याल सिंह पुरौला में प्रभारी, नंद किशोर नौटियाल तेहरी में प्रभारी, बृज भूषण बहुगुणा तेहरी में सह-प्रभारी, मदन रावत चमोली में प्रभारी, भुवन अवस्थी उधम सिंह नगर में प्रभारी और शरद चंद शाह को अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और नैनीताल का प्रभारी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button