हरियाणा

सेंट जेवियर्स स्कूल में विंटर कार्निवाल का आयोजन

भिवानी, (ब्यूरो): सेंट जेवियर्स स्कूल में विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में स्कूल प्रबंधक मनीष सिंह, स्कूल निर्देशिका कीर्ति चौहान व स्कूल प्रधानाचार्या कीर्ति आहूजा उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने मोंटेसरी व पहली कक्षा के छात्रों ने अपना मन मोहक नृत्य दिखाकर प्रस्तुति दी। हरियाणवी गीत पर छात्राओं द्वारा नृत्य का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा कार्निवल में गेम स्टॉल व फूड स्टॉल लगाई गई। जैसे खेलों की स्टॉल रिंग गेम, पिरामिड ब्रेकर, गन शूटिंग, बलून प्लास्टिक ग्लास पिरामिड, मार्बल विद रिंग, गेम ऑफ चांस, सुपर कॉइन आदि खेल स्टॉल लगाई गई। खेलों के अलावा फूड स्टॉल जैसे चॉकलेट लडू, स्प्राउट, दही बड़ा, छाछ, पेस्ट्री, गुलाब जामुन, ढोकला, पैकेट फूड, नूडल्स, इडली आदि फूड स्टॉल छात्रों द्वारा लगाई गई। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स का उत्साह और उमंग प्रदर्शित हो रहा था। स्कूल का विंटर कार्निवल छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास के भी केंद्र होते है। इसको ध्यान में रखकर ही समय-समय पर स्कूल छात्रों में अन्य गतिविधियों का भी विकास करवाया जाता है। स्कूल में मिकी माउस झूला, हम्पी डम्पी झूलों का भी प्रबंध किया गया। जिसका आनंद छोटे-छोटे छात्रों ने उठाया। विंटर कार्निवाल मनोरंजन गतिविधियों से छात्रों में सकारात्मकता व सामूहिक भावना देखने को मिली। कार्यक्रम में खेल व फूड स्टॉल के साथ लाइव म्यूजिक और टैलेंट शो भी आकर्षण का केन्द्र बना। उपस्थित अतिथिगण व शिक्षकों ने भी विंटर कार्निवाल का लुफ्त उठाया। अंत में प्रधानाचार्या कीर्ति आहूजा ने कहा कि बच्चों व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी किया जाता रहेगा। जिससे बच्चे पढ़ाई का भी इंजॉय कर सकें।

Related Articles

Back to top button