दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में कार्गो होल्ड में धुआं

दिल्ली से अहमदाबाद जा रही फ्लाइट के कार्गो होल्ड में धुआं होने की वजह से देर रात रात इमरजेंसी लैंडिंग हुई. जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 2939 के कार्गो होल्ड में धुआं होने के शक के चलते रात 10 बजकर 20 मिनट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. बता दें यह फ्लाइट दिल्ली से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी, हालांकि उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा.
दरअसल एयर इंडिया ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दिल्ली वापस आ गई, क्योंकि कॉकपिट को विमान के कार्गो होल्ड से धुएं का संकेत मिला, जिसके बाद चालक दल ने एहतियाती सुरक्षा उपाय शुरू कर दिए.
कॉकपिट सिस्टम पर अलर्ट
एयर इंडिया के एक अधिकारी के अनुसार, कॉकपिट सिस्टम पर अलर्ट दिखाई देने के बाद, मानक संचालन प्रोटोकॉल के तहत, उड़ान AI2939 का चालक दल तुरंत दिल्ली वापस लौट गया. अधिकारी ने कहा, 27 नवंबर को दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली उड़ान AI2939 का संचालन करने वाले चालक दल ने कार्गो होल्ड क्षेत्र में धुएं के संकेत के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली लौटने का फैसला किया, जो बाद में विमान की गहन एहतियाती जांच के बाद गलत पाया गया.
विमान सुरक्षित रूप से उतारा गया
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को बिना किसी घटना के उतार दिया गया. एयरलाइन ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए विमान दिल्ली में उतरा और यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित उतार लिया गया.
यात्रियों को तत्काल सहायता
अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में हमारी ग्राउंड टीम ने यात्रियों को तत्काल सहायता प्रदान की और उन्हें जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई. इस बीच, गुरुवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली उसकी उड़ान (IX 2884) अप्रत्याशित परिचालन कारणों से रद्द कर दी गई.
मोहम्मद सिराज ने उठाया सवाल
यह स्पष्टीकरण भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज द्वारा सार्वजनिक रूप से गुवाहाटी से प्रस्थान में देरी और इस संबंध में संचार की कमी के लिए एयरलाइन की आलोचना करने के बाद आया. हमें आपको यह बताते हुए खेद है कि अप्रत्याशित परिचालन कारणों से उड़ान रद्द कर दी गई है. एयर पोर्ट पर हमारी टीम सभी मेहमानों को आवश्यक व्यवस्थाओं में सक्रिय रूप से सहायता कर रही है. हम समझते हैं कि यह स्थिति कितनी कठिन है और हम वास्तव में आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं.




