उद्धव से सुधरे रिश्तों के बाद क्या राज ठाकरे भी जुड़ेंगे महाविकास आघाड़ी से? बड़ा अपडेट आया सामने

महाराष्ट्र में हाल ही में ठाकरे बंदु एक बार फिर साथ आ गए. राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच के रिश्ते सुधर गए. इसी के बाद अब जहां पहले भाई से रिश्ते सुधर गए हैं. वहीं, अब इस बात पर भी चर्चा की जा रही है कि राज ठाकरे क्या महाविकास आघाड़ी का भी हिस्सा बन सकते हैं. महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के चलते सियासी पारा काफी हाई है. इसी बीच कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार, बालासाहेब थोराट और अमीन पटेल ने सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके मातोश्री आवास पर मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस दौरान महाविकास अघाड़ी में मनसे को शामिल करने या न करने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई.
कांग्रेस नेताओं ने ठाकरे के साथ शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के संभावित गठबंधन, विधान परिषद में विपक्ष के नेता पद पर कांग्रेस की दावेदारी और उपराष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा की.
क्या राज ठाकरे की होगी MVA में एंट्री?
पिछले कुछ दिनों से शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के बीच राजनीतिक गठबंधन को लेकर गहन चर्चा चल रही है. महाविकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना, कांग्रेस और शरद चंद्र पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस शामिल हैं. इसलिए, अगर मनसे जैसी पार्टी को इस महाविकास अघाड़ी में शामिल करना है, तो दोनों अन्य घटक दलों से विचार-विमर्श करना होगा.
अगर उद्धव ठाकरे मनसे के साथ गठबंधन करना चाहते हैं, तो उन्हें महाविकास अघाड़ी में अपनी भूमिका भी साफ करनी होगी. कांग्रेस नेताओं ने भी कहा है कि दिल्ली में पार्टी नेताओं से बात करने के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि कांग्रेस मनसे को शामिल करने पर सहमत है या नहीं. इस बीच, कांग्रेस विधान परिषद में विपक्ष के नेता पद पर दावा पेश करेगी और सतेज पाटिल को नियुक्त किए जाने की संभावना है.
विधान परिषद में विपक्ष के नेता को लेकर भी चर्चा
उद्धव ठाकरे से मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं ने विधान परिषद की सभापति राम शिंदे से परिषद में विपक्ष के नेता (LoP) की नियुक्ति पर चर्चा की. सूत्रों के अनुसार, पार्टी वरिष्ठ विधायक सतेज पाटिल का नाम आगे बढ़ाने वाली है. यह पद तब से खाली पड़ा है जब पूर्व एलओपी और शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे का कार्यकाल पिछले महीने समाप्त हुआ.
वडेट्टीवार ने कहा, यह सिर्फ परिषद का पद नहीं है, विधानसभा में भी एलओपी का पद खाली है. इसे भी भरना होगा और हम विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात करेंगे.
महाविकास आघाड़ी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) ने विधानसभा में एलओपी पद के लिए पूर्व मंत्री भास्कर जाधव का नाम दिया है, जिसे अभी तक अध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किया है.