क्या AI ले लेगा CEOs की जगह? सुंदर पिचाई का चौंकाने वाला बयान सामने आया

गूगल CEO सुंदर पिचाई का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि एक दिन CEO की कुर्सी भी AI संभाल सकता है. उन्होंने कहा कि CEO का काम AI के लिए “शायद सबसे आसान” भूमिकाओं में से होगा. हालांकि उन्होंने साथ ही चेतावनी भी दी कि AI अभी भी गलतियां करता है, इसलिए पूरी तरह निर्भर होना खतरनाक है. पिचाई ने साफ कहा कि AI से कुछ नौकरियां खत्म होंगी, कुछ बदलेंगी और लोगों को खुद को नए दौर के हिसाब से ढालना पड़ेगा.
AI से CEO तक की नौकरी पर खतरा?
सुंदर पिचाई ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि AI आने वाले समय में “कंप्लेक्स” टास्क आसानी से कर सकेगा और यूजर की जगह पर एक एजेंट की तरह काम करेगा. उन्होंने कहा कि एक दिन AI CEO की भूमिका भी निभा सकता है, जो उनके मुताबिक “सबसे आसान कामों में से एक” साबित हो सकता है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि CEO के कौन से काम AI बेहतर तरीके से कर पाएगा, लेकिन उन्होंने माना कि AI बहुत सी नौकरियां खत्म करेगा और कई को बदल देगा. पिचाई के अनुसार लोगों को इस ट्रांजिशन के लिए तैयार रहना होगा.
AI को लेकर पिचाई की चेतावनी
पिचाई ने यह भी कहा कि AI की पूरी क्षमता खुलने में अभी समय है और कई हिस्सों में अभी काफी सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि AI मॉडल अभी भी गलतियां करते हैं और उन पर पूरी तरह भरोसा करना सही नहीं है. पिचाई ने उदाहरण देते हुए कहा कि AI किसी स्टॉक में निवेश या मेडिकल ट्रीटमेंट जैसे बड़े फैसलों में मार्गदर्शन दे सकता है, लेकिन अंतिम निर्णय लेते समय सावधानी जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेट की तरह AI में भी ओवर-इंवेस्टमेंट का दौर है, लेकिन आखिर में इसका प्रभाव उतना ही बड़ा होगा.
क्या गूगल भी सुरक्षित है? कंपनी पर AI के प्रभाव की चर्चा
सुंदर पिचाई का कहना है कि AI का असर किसी पर भी रुकने वाला नहीं है और “कोई भी कंपनी इससे अछूती नहीं है, गूगल भी नहीं”. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में अभी कुछ जगह निवेश का स्तर जरूरत से ज्यादा बढ़ रहा है, लेकिन तकनीक का लंबा भविष्य मजबूत है. पिचाई ने जोर देकर कहा कि गूगल अपनी “फुल स्टैक टेक्नोलॉजी” के कारण AI के उतार-चढ़ाव को झेलने के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने दोहराया कि AI मॉडल की गलतियों से बचने के लिए गूगल सर्च जैसे विश्वसनीय साधन जरूरी बने रहेंगे.




