हलवासिया की छात्रा रूद्रा का इंडियाज टैलेंट प्रोग्राम में चयन
भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार के माध्यमिक विभाग की कक्षा आठवीं की छात्रा रूद्रा ने मानव प्रोडक्शन द्वारा वैश्य कॉलेज, भिवानी में आयोजित ‘इंडियाज़ टैलेंट प्रोग्राम’ में भाग लेकर अपनी कला प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रा रूद्रा ने इस मंच पर अपना मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए सीधे टीवी राउंड के लिए चयनित होकर विद्यालय का मान बढ़ाया। कार्यक्रम में विद्यालय से कला और नृत्य की श्रेणियों में कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। हर्ष का विषय यह है कि इनमें से 15 विद्यार्थियों का चयन कला श्रेणी और 15 का नृत्य श्रेणी में दूसरे राउंड के लिए हुआ, जिनमें रूद्रा भी प्रमुख रही। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपने कला-कौशल व रचनात्मकता का प्रदर्शन देश भर में कर सकें। रूद्रा के प्रदर्शन ने निर्णायकों को इतना प्रभावित किया कि उन्हें सीधे टीवी राउंड में शामिल कर लिया गया। विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत, प्राचार्य विमलेश आर्य तथा माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे विद्यालय व भिवानी के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण हेतु कलाचार्या बिजय लक्ष्मी के प्रयासों की सराहना करते हुए अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से यह सफलता संभव हो सकी। इस अवसर पर माध्यमिक विभाग के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।




