राष्ट्रीय

संदेह और मानसिक दबाव में पत्नी ने दी जान, पति ने कराया था वर्जिनिटी टेस्ट

महाराष्ट्र के नासिक में एक महिला ने अपनी शादी के कुछ महीने बाद ही आत्महत्या कर ली, लेकिन मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पति और ससुराल वालों को बताया. उसने सुसाइड नोट में कई खुलासें किए और हैरान करने वाली बातें लिखीं. उसने लिखा कि उसने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर ये कदम उठाया. उसने आत्महत्या करने से पहले सात पन्नों का सुसाइड नोट लिखा. पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए उसके पति और तीन ननदों के साथ सास को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतका की पहचान नेहा नाम की महिला की रूप हुई, जिसकी शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी और अब उसने अपनी जान दे दी. नेहा ने सात पन्नों के सुसाइड नोट में लिखा, “मेरा नाम नेहा बापू दावरे उर्फ नेहा संतोष पवार है. मेरी शादी 4 जून 2025 को रेशमबांध बुके हॉल में संतोष पंडित पवार के साथ हुई थी और अक्टूबर में हमारी शादी टूट भी गई. उसने लिखा कि थोड़ा-थोड़ा मरने अच्छा है कि एक ही बार जान दे दी जाए.

पति ने कराया था वर्जिनिटी टेस्ट

नेहा ने सुसाइड नोट में आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति उसके चरित्र पर शक करता है. यहां तक कि उसके पति ने उसका वर्जिनिटी टेस्ट भी कराया था. नेहा ने लिखा कि वह हमेशा यही कहता है कि तेरा जरूर कोई बॉयफ्रेंड होगा. यही नहीं नेहा का पति संतोष उसकी मां के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल करता और गालियां देता था. उसने ये भी लिखा कि उसकी तीनों ननदें उसे परेशान करती हैं और सास भी उसे छोटी-छोटी सी बातों पर तानें मारती रहती हैं. उसकी सास ने भी एक बार नेहा से ये तक पूछा था कि उसे पीरियड्स आ रहे हैं या नहीं.

प्रेमिका की अश्लील तस्वीरें दिखाता था पति

नेहा ने अपने पति के अवैध संबंधों का भी सुसाइड नोट में जिक्र किया. नेहा ने लिखा कि संतोष ने उसे अपनी प्रेमिका के साथ अश्लील तस्वीरें दिखाईं. जब वह मायके चली गई तो वह उसकी मां को भी परेशान करने लगा. नेहा ने लिखा कि इस सब से तंग आकर मैंने मरने का फैसला किया. रोज थोड़ा-थोड़ा मरने के बजाय, मैं एक ही बार अपनी जान दे दूं. अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया और आरोपी पति, तीनों ननदे और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button