क्यों लग गए सोने और चांदी में पंख, दिल्ली से लेकर न्यूयॉर्क और यूरोप तक में चर्चा

गोल्ड की कीमतों में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली है. वहीं चांदी के दाम में लगातार तीन कारोबारी सत्रों में इजाफा देखने को मिला है. जिसकी वजह से व्हाइट गोल्ड के दाम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर गोल्ड और सिल्वर की कीमतों को पंख क्यों लग गए हैं? इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह कौन सी है? ये सवाल इसलिए भी अहम है कि इजराइल और ईरान के बीच युद्ध नहीं चल रहा है. यूक्रेन और रूस के वॉर को गोल्ड और सिल्वर की कीमतों ने हजम कर लिया है. तो ऐसा कौन सा ट्रिगर है जिसकी वजह से सोने और चांदी के दाम आसमान पर पहुंच रहे हैं.
जानकारों की मानें तो अमेरिका और यूरोप के बीच ट्रेड डील अगस्त से पहले मुमकिन नहीं दिखाई दे रही है. वहीं दूसरी ओर भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड अधर में है. ऐसे में निवेशकों के बीच काफी बेचैनी बढ़ गई है. जिसकी वजह से गोल्ड और सिल्वर की डिमांड में काफी इजाफा हो गया है. जिसका असर सोने और चांदी की कीमतों में देखने को मिल रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली में गेल्ड और सिल्वर की कीमतें कितनी हो गई हैं?