हरियाणा

विज को प्रभारी नहीं बनाए जाने पर मंत्री कृष्ण पंवार का बयान, बताया क्यों नहीं दी गई जिम्मेदारी

रोहतक  : कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी करने के कार्यक्रम में पहुंचे। मीडिया से बातचीत में मंत्री ने विपक्षी विधायकों को ऑफर देते हुए कहा कि आओ मिलकर काम करते हैं। वहीं भाजपा द्वारा हारी हुई सीटों पर विधायकों को प्रभारी बनाने पर भी बात की।

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सरकार ने विपक्षी विधायकों को नीचा दिखाने के लिए नहीं बल्कि विधानसभा में जनता के काम करवाने के लिए फैसला लिया है। उन्होंने विपक्षी विधायकों को यह ऑफर दिया है कि वह भी साथ बैठकर जनता की समस्याओं का समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने सभी विधायकों को विधानसभा में काम करवाने के लिए 3-3 करोड रुपए की ग्रांट दी है।

विज की सेहत ठीक नहीं है- पंवार

मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ज्यादातर समय देश में कांग्रेस का शासन रहा लेकिन उनके मुंह पर किसान नाम का शब्द भी नहीं आया। उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर कांग्रेस ने हमेशा झूठे वादे किए हैं, जबकि मोदी सरकार ने किसान हित के लिए बहुत से फैसले लिए हैं। विज को प्रभारी न बनाने पर मंत्री ने कहा कि उनका सेहत अच्छी न होने के कारण जिम्मेदारी नहीं दी गई।

Related Articles

Back to top button