घर में नटराज की मूर्ति क्यों नहीं रखनी चाहिए?

आजकल लगभग सभी हिंदू घरों में भगवान शिव की मूर्ति या तस्वीर होती है. वहीं, कुछ लोग अपने घर में शिवलिंग भी स्थापित किए रहते हैं. लेकिन नटराज की मूर्ति घर में रखना सही नहीं माना जाता है. आइए जानें कि घर में नटराज की मूर्ति क्यों नहीं रखनी चाहिए?
घर में नटराज की मूर्ति रखना शुभ या अशुभ, इसे लेकर अलग-अलग मान्यताएं प्रचलित हैं. कुछ लोग इससे घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा और अशांति आने की बात कहते हैं. जबकि कुछ इसे कला और रचनात्मकता का प्रतीक मानते हुए शुभ मानते हैं.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, नटराज भगवान शिव का रौद्र यानी विनाशक रूप है. साथ ही, नटराज की मूर्ति क्रोध का प्रतीक भी मानी जाती है, इसलिए नटराज की मूर्ति घर में रखने के लिए मना किया जाता है. इसी वजह से कभी भी नटराज की मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए.
नटराज भगवान शिव का एक रूप है, जो तांडव नृत्य करते हुए दर्शाया गया है. विनाशक रूप होने के कारण इसे घर में रखना सही नहीं होता है. कहते हैं कि घर में नटराज की मूर्ति रखने से परिवार की तरक्की रुक सकती है और व्यक्ति को धन हानि का भी सामना करना पड़ सकता है.
वास्तु के अनुसार, घर में नटराज की मूर्ति रखने से परिवार का माहौल बिगड़ सकता है और आए दिन घर में कलह-क्लेश भी हो सकते हैं. इसलिए वास्तु में नटराज की मूर्ति को घर में नहीं रखना चाहिए वरना आपको अशुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
अन्य मान्यताओं के मुताबिक, नटराज की मूर्ति घर में अशांति और नकारात्मक ऊर्जा ला सकती है. साथ ही, नटराज की मूर्ति परिवार के लोगों में असुरक्षा और भय की भावना पैदा कर सकती है. इसलिए इसे घर में रखने से बचना चाहिए.