World

नेतन्याहू की सेना अब मगरमच्छों की हत्या क्यों कर रही है?

इजराइली सेना ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक की गैरकानूनी बस्ती पेटजेल के पास एक फार्म में 262 मगरमच्छ मार डाले. मि़डिल ईस्ट आई में गवाहों के हवाले से छपी एक खबर के मुताबिक, सेना ने हत्या घाटी बनाई और मगरमच्छों को गोलियों से भून दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फार्म में करीब 800 मगरमच्छ थे.

खबर के अनुसार, सेना ने पहले झील का पानी निकाल दिया, फिर सैकड़ों मगरमच्छों को गोली मार दी और उनके शव ट्रकों में भर दिए. ये फार्म कभी एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल था और मगरमच्छ की खाल का व्यापार भी करता था. 2000 के दशक में यहां लगभग 3,000 मगरमच्छ लाए गए थे.

हत्या के पीछे क्या वजह है?

सिविल एडमिनिस्ट्रेशन जो वेस्ट बैंक में इजराइली सेना की प्रशासनिक इकाई है, उसका कहना है कि ये मगरमच्छ जनता के लिए खतरनाक थे क्योंकि फार्म की देखभाल ठीक से नहीं हो रही थी. नाइल मगरमच्छ को 2013 से इजराइल में संरक्षित प्रजाति घोषित किया गया है. ये फार्म 1990 के दशक में बना था और 2000-2005 के दूसरे इंतीफादा के दौरान पर्यटकों के लिए बंद किया गया था.

पिछले हफ्ते जब सैनिक मगरमच्छ मारने पहुंचे, तो उन्हें वहां पहले से मरे हुए मगरमच्छ भी मिले. सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, विशेषज्ञों ने कहा कि मगरमच्छ खराब हालात में रह रहे थे, खाना कम मिलने की वजह से वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे और खाने लगे थे.

बस्ती के लिए खतरा या कोई और खेल?

मिडिल ईस्ट आई के मुताबिक, फार्म के मालिक बिटन ने इलाके को सुरक्षित बनाने से इंकार कर दिया था, जिसे सुरक्षा अधिकारियों ने पास की बस्ती के लिए गंभीर खतरा बताया. जानकारी के मुताबिक 2013 में नाइल मगरमच्छ को संरक्षित प्रजाति घोषित होने से पहले, बिटन उन्हें पैसों के लिए मारता था. कानून बदलने के बाद सैकड़ों मगरमच्छ उसके पास रह गए. अधिकारियों का दावा है कि जब बिटन को उनसे पैसा कमाने का तरीका नहीं मिला, तो उसने उनकी देखभाल बंद कर दी.

मालिक का पलटवार, मदद की बजाय गोली

बिटन का कहना है कि सिविल एडमिनिस्ट्रेशन ने उन्हें कोई और समाधान खोजने में मदद नहीं की. उन्होंने मगरमच्छों को मोरक्को के एक टूरिस्ट पार्क में भेजने का समझौता किया था, लेकिन युद्ध के कारण यह रुक गया. हाल ही में एक और देश के साथ बातचीत हो रही थी, लेकिन समझौता होने से पहले ही सिविल एडमिनिस्ट्रेशन फार्म में घुस आया और मगरमच्छों को मार दिया..

Related Articles

Back to top button