Canva की कब्र क्यों खोद रहा है ChatGPT?

आजकल टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है. Canva और ChatGPT जैसे टूल्स ने लोगों के काम को आसान किया है. लेकिन इन दोनों का काम और तरीका अलग है. जहां Canva ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए एक पॉपुलर टूल है, वहीं ChatGPT एक ऐसा एआई टूल है जो टेक्स्ट और इमेज प्रॉम्प्ट के जरिए बढ़िया ग्राफिक बना कर दे देता है. ऐसे में चैटजीपीटी कैन्वा पर भारी पड़ने की तैयारी में लगा है.
इसके लिए आपको किसी प्रोफेशनल डिजाइनिंग कोर्स भी जरूरत नहीं पड़ती है. आप सेकंड्स में बढ़िया ग्राफिक जेनरेट करा सकते हैं. यहां जानें कि Canva से ChatGPT कैसे बेहतर है और किस तरीके से ChatGPT ने ग्राफिक डिजाइनिंग को आसान बनाया है.
Canva और ChatGPT में अंतर
Canva: कैन्वा एक डिजाइनिंग टूल है जिसका इस्तेमाल लोग आसानी से ग्राफिक डिजाइन बनाने के लिए करते हैं. Canva में आपको पहले से बने हुए कई सारे टेम्पलेट्स मिलते हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से बदल सकते हैं. ये टूल बहुत ही आसान है और इसमें डिजाइनिंग के लिए किसी खास स्किल की जरूरत नहीं होती है.
ChatGPT : चैटजीपीटी एक एआई बेस्ड टूल है जो टेक्स्ट और इमेज बेस्ड कामों में मदद करता है. जैसे कि कंटेंट लिखना, सवालों के जवाब देना, और सजेशन देना. सबसे अच्छी बात ये है कि ये आपके रफ डिजाइन को प्रोफेशनल ग्राफिक डिजाइन में बदल सकता है. ये यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक वीडियो के लिए थंबनेल बनाने में मदद करता है. सेकंड्स में आपकी मर्जी का डिजाइन बनाकर दे सकता है.
चैटजीपीटी से कैसे बनवाएं थंबनेल और पसंद का ग्राफिक?
चैटजीपीटी आपके काफी काम आसान बना देता है ये तो आप सभी जानते हैं. लेकिन इससे काम कैसे लेना है कई लोगों को नहीं पता है. यहां जानें कि आप अपने लिए प्रोफेशनल ग्राफिक डिजाइन कैसे बनवा सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको एक छोटी सा रफ डिजाइन एक पेज पर बनाना है. इस पेज पर वो डिजाइन बनाएं जो आपको अपने थंबनेल पर चाहिए. (पेन या पेंसिल से नॉर्मल अंदाजे से बनाएं डिजाइन). इसके बाद अपने फोन से इसकी फोटो क्लिक करें.
- ये करने के बाद चैटजीपीटी फोटो जेनरेटर टूल पर जाएं. यहां प्लस आइकन पर क्लिक करके इस फोटो को अपलोड करें.
- फोटो के साथ जो-जो आपको अपनी फोटो में चाहिए कलर, एक्टिविटी, मूड, कैरेक्टर आदि चीजें क्लीयर लिखें.
- आपका ग्राफिक तभी सही बनेगा जब आप पूरी डिटेल क्लीयर लिखेंगे. बस इसके बाद सेंड पर क्लिक करदें.
- अब आपके सामने ग्राफिक बनकर आ जाएगा. आपको अगर कोई कमी लग रही है तो आप उसे बदलने के लिए कह सकते हैं.
ChatGPT के जरिए फोटो डिजाइनिंग में मदद
- ChatGPT आपको फोटो डिजाइन के लिए सजेशन और कन्सेप्ट देने में मदद कर सकता है. जैसे अगर आपको किसी स्पेशल इवेंट के लिए फ्लायर या पोस्टर बनाना है, तो ChatGPT आपको डिजाइन के लिए कुछ सजेशन भी दे सकता है. आप ये भी पूछ सकते हैं कि किस तरह की फोटो एलिमेंट्स या कलर कंट्रास्ट आपके डिजाइन के लिए बेहतर है.
- जब आप फोटो डिजाइन कर रहे होते हैं, तो आपको उसे एट्रैक्टिव बनाने के लिए सही कैप्शन, स्लोगन, या टैगलाइन की जरूरत होती है. ChatGPT इस काम में भी मदद कर सकता है. आप इसे अपनी फोटो के लिए कुछ अच्छे कैप्शन या टेक्स्ट के आइडिया देने के लिए कह सकते हैं, जिसे आप अपने फोटो डिजाइन में जोड़ सकते हैं.
- अगर आप एक फोटो डिजाइन करते समय कुछ एडिटिंग टिप्स चाहते हैं, तो ChatGPT आपको इस बारे में भी जानकारी दे सकता है. जैसे, अगर आपकी फोटो में कलर कंट्रास्ट सही नहीं है, तो ChatGPT आपको सही सही कलर या फोटो के लुक को बेहतर बनाने के सॉल्यूशन दे सकता है.