टेक्नोलॉजी

Canva की कब्र क्यों खोद रहा है ChatGPT?

आजकल टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है. Canva और ChatGPT जैसे टूल्स ने लोगों के काम को आसान किया है. लेकिन इन दोनों का काम और तरीका अलग है. जहां Canva ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए एक पॉपुलर टूल है, वहीं ChatGPT एक ऐसा एआई टूल है जो टेक्स्ट और इमेज प्रॉम्प्ट के जरिए बढ़िया ग्राफिक बना कर दे देता है. ऐसे में चैटजीपीटी कैन्वा पर भारी पड़ने की तैयारी में लगा है.

इसके लिए आपको किसी प्रोफेशनल डिजाइनिंग कोर्स भी जरूरत नहीं पड़ती है. आप सेकंड्स में बढ़िया ग्राफिक जेनरेट करा सकते हैं. यहां जानें कि Canva से ChatGPT कैसे बेहतर है और किस तरीके से ChatGPT ने ग्राफिक डिजाइनिंग को आसान बनाया है.

Canva और ChatGPT में अंतर

Canva: कैन्वा एक डिजाइनिंग टूल है जिसका इस्तेमाल लोग आसानी से ग्राफिक डिजाइन बनाने के लिए करते हैं. Canva में आपको पहले से बने हुए कई सारे टेम्पलेट्स मिलते हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से बदल सकते हैं. ये टूल बहुत ही आसान है और इसमें डिजाइनिंग के लिए किसी खास स्किल की जरूरत नहीं होती है.

Related Articles

Back to top button