ट्रंप क्यों चाहते हैं इलिनोइस गवर्नर और शिकागो मेयर को जेल, जानें वजह

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर इलिनोइस के गवर्नर और शिकागो के मेयर आ गए हैं. मामला इतना बढ़ गया है कि ट्रंप ने दोनों को जेल भेजने तक की बात कह दी है. इनके नाम है जेबी प्रिट्जकर जो कि इलिनोइस से गवर्नर हैं और दूसरे हैं शिकागो के मेयर ब्रैंडन जॉनसन.
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा इन दोनों को जेल में डाल देना चाहिए. दरअसल दोनों नेता ट्रंप के उस फैसले का विरोध कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने शिकागो में नेशनल गार्ड के सैनिक भेजने का आदेश दिया है. ट्रंप का कहना है कि यह कदम शहर में बढ़ते अपराध और अवैध प्रवास को रोकने के लिए जरूरी है, लेकिन दोनों नेताओं ने साफ़ कर दिया है कि वे इस दबाव में झुकने वाले नहीं हैं
तानाशाही की ओर बढ़ रहे हैं ट्रंप
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि जॉनसन और प्रिट्जकर को ICE अफसरों की सुरक्षा न करने के लिए जेल भेज देना चाहिए. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इन दोनों ने ऐसा कौन सा अपराध किया है. शिकागो के मेयर जॉनसन ने X (पहले ट्विटर) पर जवाब दिया कि ये पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने किसी अश्वेत व्यक्ति को गलत तरीके से गिरफ्तार करवाने की कोशिश की है. मैं कहीं नहीं जा रहा. वहीं, प्रिट्ज़कर ने कहा कि ट्रंप अब चुने हुए प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं, जो उनके अधिकारों को चुनौती दे रहे हैं. यह तानाशाही की ओर बढ़ने का संकेत है.
ट्रंप ने नेशनल गार्ड क्यों भेजे?
ट्रंप का कहना है कि शिकागो में अपराध और अवैध प्रवासियों की संख्या बढ़ रही है, और स्थानीय सरकार इस पर काबू नहीं पा रही. उनका आरोप है कि सैंक्चुअरी सिटी होने के कारण शिकागो पुलिस, इमिग्रेशन एजेंसी (ICE) के साथ सहयोग नहीं करती, जिससे अपराधी बच निकलते हैं. इसी वजह से उन्होंने टेक्सास से नेशनल गार्ड के सैनिकों को शिकागो के बाहर तैनात कर दिया है. हालाँकि, राज्य और शहर प्रशासन ने अदालत में इस फैसले को चुनौती दी है. उनका कहना है कि राष्ट्रपति बिना राज्य की अनुमति सेना नहीं भेज सकते और यह कदम असंवैधानिक है.
व्हाइट हाउस की तरफ से क्या कहा गया?
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता अबीगेल जैक्सन से जब पूछा गया कि राष्ट्रपति को लगता है इन दोनों ने कौन-सा अपराध किया है, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि इन नेताओं के हाथ खून से सने हैं. ट्रंप ने पहले भी शिकागो को नरक जैसा शहर कहा था, जबकि पुलिस रिपोर्ट बताती हैं कि वहाँ अपराध दर में गिरावट आई है. वहीं, हाल में एक घटना में बॉर्डर पेट्रोल एजेंट ने एक महिला पर गोली चला दी, जिससे विवाद और बढ़ गया है.




