मनोरंजन

दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर? फोटो देखकर क्यों उड़ गए फैंस के होश

दिलजीत दोसांझ कुछ वक्त से हमेशा ही किसी न किसी वजह से लोगों के बीच चर्चा में बने हुए हैं. अभी कुछ वक्त तक वो कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे, तो अब अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए. दरअसल, इससे पहले भी एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर काफी खबरें सामने आ रही थी. लेकिन, हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग के पीछे की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें लोगों को पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का क्लू मिला है.

फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने गानों के साथ ही साथ अपनी फिल्मों के जरिए भी लोगों का दिल जीतते हैं. जल्द ही वो अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में नीरू बाजवा लीड एक्ट्रेस के तौर पर हैं, लेकिन हाल ही मे एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ बीटीएस फोटोज शेयर की है. इन फोटोज में से उनके फैंस ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कुछ झलकियां देखी हैं.

पाकिस्तानी एक्टर्स को किया बैन

दरअसल, ‘सरदार जी 3’ को लेकर काफी वक्त से बज बना हुआ था. खबर आ रही थी कि फिल्म में हानिया आमिर शामिल हैं, लेकिन इस मामले में कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई थी. ये मामला जब तक बाहर आता उसके पहले ही कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी अटैक की वजह से भारतीय सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन कर दिया. लेकिन, जो तस्वीरें एक्टर ने शेयर की हैं, उनमें से एक में नीरू बाजवा के पीछे खड़ी लड़की को लोग हानिया आमिर कह रहे हैं.

टी-शर्ट पर दिखी है झलक

इतना ही नहीं दिलजीत ने एक टी-शर्ट पहनी हुई है, जिसपर एक लड़की का आधा चेहरा ही नजर आ रहा है, जिसे लोग हानिया का चेहरा बता रहे हैं. साथ ही एक फोटो में दिलजीत का हाथ पकड़े हुए एक लड़की को भी लोग हानिया का ही नाम दे रहे हैं. 27 जून को ‘सरदार जी 3’ रिलीज होगी, एक्टर ने बिहाइंड द सीन की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि जग्गी खूबसूरत चुडैल्स के साथ, अभी तक फिल्म का टीजर नहीं आया है.

Related Articles

Back to top button