एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

इंद्री में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां और चलते बने, CCTV में खंगालने में जुटी पुलिस

इंद्री: हलके में पुराना स्टेट बैंक के पीछे एक कोठी पर मोटर साइकिल पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने दिनदिहाड़े गोलियां चला दी। शहर में गोलियों की आवाज से सनसनी फ़ैल गयी। सूचना मिलते ही डीएसपी सोनू नरवाल भारी पुलिस बल सहित मौके पहुंचे ,जहां पुलिस ने कोठी में लगे सीसीटी कैमरे के जरिए जांच शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार पूजा फास्टफूड के मालिक चांद के घर अचनाक मोटर साईकिल पर सवार दो बदमाश आये, जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और आते ही कोठी पर तीन गोलियों  के राउंड फायर किए। कोठी में लगे सीशों पर गोली लगी आवाज सुनकर परिवार बहार निकला। इतने में दोनों बाइक सवार मौके से फरार हो गए। कोठी के मालिक ने पुलिस को वारदात की सूचना दी।

डीएसपी सोनू नरवाल ने बताया कि सूचना मिली है कि चांद की कोठी पर दो मोटर साईकिल सवार बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे, उन्होंने आते कोठी पर तीन राउंड फायर किये। इसके बाद चलते बने। पुलिस ने सीटीटी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर रही है। सीआईए सहित पुलिस की चार टीमें मामले की जांच के लिए गठित की गईं हैं। पुलिस हर पहलुओं की जांच बारिकी से कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिफ्तार कर लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button