किससे और कहां हुई अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी?

आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने आईआईटी बैचमेट संभव जैन के साथ शादी रचा ली है. दोनों की शादी दिल्ली में स्थित कपूरथला हाउस में हुई जहां, दोनों परिवारों के अलावा कुछ चुनिंदे लोग शामिल हुए.
सगाई के कार्यक्रम में केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित कई मंत्री और नेता शामिल हुए. सगाई के बाद अब आज हर्षिता और संभव जैन शादी के बंधन में भी बंध गए. दोनों की शादी कपूरथला हाउस में हुई. शादी में भी बहुत सीमित लोगों को भी न्योता दिया गया.
क्या करते हैं संभव जैन?
संभव जैन एक जिनी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर अपनी सेवा दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संभव जैन और हर्षिता ने कुछ महीने पहले एक स्टार्टअप शुरू किया था. दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं और अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शंगरीला होटल में हुई सगाई कार्यक्रम में दोनों परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए.
सगाई के कार्यक्रम में किसी भी मशहूर हस्ती को आमंत्रित नहीं किया गया था, यहां तक कि AAP की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी भी समारोह में मौजूद नहीं थीं. समारोह में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी भी मौजूद थे.
20 अप्रैल को रिसेप्शन
सूत्रों के मुताबिक, 20 अप्रैल को हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन का रिसेप्शन कार्यक्रम होगा. हालांकि, रिसेप्शन कार्यक्रम कहां होगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है. 29 वर्षीय हर्षिता केजरीवाल की बड़ी बेटी हैं जो आईआईटी दिल्ली की पूर्व छात्रा हैं. उनके भाई पुलकित ने भी जेईई में सफलता प्राप्त की है. अरविंद केजरीवाल खुद भी आईआईटी खड़गपुर के छात्र रहे हैं.
केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और वर्ष 2014 में IIT-JEE Advanced परीक्षा में 3,322वीं रैंक हासिल की. इसके बाद हर्षिता ने आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई की, जहां वे अपने डिपार्टमेंट में तीसरे स्थान पर रहीं. पढ़ाई के दौरान ही उन्हें कई नामी कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिले.