हरियाणा

काश…पहना होता हेल्मेट तो नहीं जाती जान, जींद में हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम

जींद  : जींद में 23 जून को गोहाना रोड पर हुए दुखद सड़क हादसे में घायल रोहतक रोड निवासी रजत सिंगला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रजत सोमवार को अपने किसी काम से गोहाना रोड पर आया था और रेड क्रॉस की ओर से प्रवेश कर रहा था, पुराने बस स्टैंड से नए बस स्टैंड जा रही हरियाणा रोडवेज बस से उसकी बाइक टकरा गई। रजत ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण टक्कर में वह सड़क पर गिरा और सिर फटने से खून बहने लगा। आसपास के लोगों ने उसे उठाने की कोशिश नहीं की, लेकिन बस चालक सतनारायण ने तुरंत नीचे उतरकर रजत को ऑटो की मदद से जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में आपातकालीन उपचार के बाद उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां कल गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।

चालक सतनारायण ने बताया कि वह बस को वर्कशॉप से धुलवाकर लौट रहा था और राजकीय महिला कॉलेज के सामने रजत तेज रफ्तार में बाइक से क्रॉसिंग कर रहा था। बस को नियंत्रित करने की कोशिश के बावजूद टक्कर हो गई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बस की रफ्तार तेज नहीं थी और रजत ने ही सामने से टक्कर मारी। विशेषज्ञों का मानना है कि हेलमेट पहनने से रजत की जान बच सकती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल में रखवाया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और चालक के बयान की गहन जांच की जा रही है ताकि हादसे के कारणों और जिम्मेदारी का पता लगाया जा सके।

वहीं रजत की असमय मृत्यु से परिवार और समुदाय में शोक की लहर है। इस घटना ने हेलमेट की अनिवार्यता और सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से जागरूकता अभियान और यातायात नियमों के सख्त पालन की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button