मनोरंजन

300 फिल्मों का सफर तय करने वाला सुपरस्टार, जिसने चने खाकर और बेंच पर सोकर काटे थे दिन

आज बात बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता की जो हिंदी सिनेमा में 6 दशक से भी ज्यादा समय से काम कर रहे हैं. उनकी उम्र 89 साल हो चुकी है, हालांकि इस उम्र में भी अभिनेता फिल्मों में काम कर रहे हैं. उनकी गिनती सिनेमा के दिग्गजों में होती हैं. उन्होंने अपने करियर में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और खूब पैसा भी कमाया. हालांकि करियर की शुरुआत के वक्त एक्टर के रहने और खाने तक का कोई ठिकाना नहीं था. उस वक्त वो बेंच पर ही सो जाते थे और खाना ना मिलने पर चने खाकर गुजारा करते थे.

बॉलीवुड में साल 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले ये अभिनेता हैं धर्मेंद्र. धर्मेंद्र को ‘ही-मैन’ के नाम से भी जाना जाता है. धर्मेंद्र ने अपने करियर में खूब शोहरत हासिल की है. हालांकि इसके पीछे उनका कड़ा संघर्ष भी छिपा रहा है.

चने खाकर और बेंच पर सोकर करते थे गुजारा

धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के नसराली में दिसंबर 1935 में हुआ था. कम उम्र में ही उन्होंने हीरो बनने का सपना देख लिया था और पंजाब से मुंबई आ गए थे. यहां आकर वो फिल्मी दुनिया में काम की तलाश में जुट गए थे. उस वक्त दिग्गज एक्टर के पास ना ही रहने का कोई ठिकाना था और न ही उन्हें भर पेट खाना मिल पाता था.

धर्मेंद्र मुंबई आने के बाद फिल्ममेकर्स के ऑफिस के चक्कर काटा करते थे और कई बार उन्हें मीलों तक पैदल भी चलना पड़ता था. धर्मेंद्र पैसे बचाने के लिए पैदल चलते थे, जिससे कि उन्हें खाना नसीब हो सके. बताया जाता है कि कई बार अभिनेता ने बेंच पर सोकर भी रातें गुजारी हैं. जबकि खाना ना मिलने पर वो चने खाकर अपनी भूख मिटाया करते थे.

अब है अरबों की संपत्ति

धर्मेंद्र ने अपने करियर में ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘चुपके चुपके’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘अपने’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ सहित करीब 306 फिल्मों में काम किया है. अब अभिनेता लगभ450 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

Related Articles

Back to top button