राष्ट्रीय

‘पीरियड्स किसे आए हैं…’, स्कूल के बाथरूम में छात्राओं के उतरवाए कपड़े, शर्मनाक हरकत पर प्रिंसिपल सहित 3 अरेस्ट

महाराष्ट्र के ठाणे से एक शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्कूल में 5वीं से लेकर 10वीं कक्षा तक की छात्राओं के कपड़े उतरवाकर चेक किया गया कि किस-किस को पीरियड्स आए हैं. छात्राओं को बाथरूम में ले जाया गया और उनके कपड़े उतरवाकर चेक किया गया. दरअसल, स्कूल के बाथरूम में खून की बूंदे पड़ी दिखी थीं, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने छात्राओं के कपड़े उतरवाकर उनकी जांच की. अब छात्राओं के परिजनों में भारी रोष है.

ये मामला ठाणे के शाहपुर के एक प्राइवेट स्कूल से सामने आया है. जहां स्कूल की प्रिंसिपल और चार टीचर समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और तीन को गिरफ्तार किया गया है. उन पर पीरियड्स हो रहे हैं या नहीं, ये चेक करने के लिए 5वीं से दसवीं कक्षा तक की छात्राओं के कपड़े उतरवाना का आरोप है. मामले की जानकारी अधिकारियों ने दी.

परिजनों ने स्कूल में किया प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार को कस्बे के आर एस दमानी स्कूल में हुई. उसके बाथरूम में खून के धब्बे पाए गए. इस घटना से छात्राओं के अभिभावकों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने बुधवार को स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस घटना में शामिल मैनेजमेंट और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एक छात्रा के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई.

छात्राओं के उतरवाए गए कपड़े

शिकायत में बताया गया कि पांचवीं कक्षा से दसवीं कक्षा तक की छात्राओं को स्कूल के सभागार में बुलाया गया और उन्हें प्रोजेक्टर के जरिए स्कूल और फर्श पर खून के धब्बों की तस्वीरें दिखाई गईं और पूछा गया कि क्या उनमें से किसी को पीरियड्स आए हैं. इसके बाद लड़कियों को दो ग्रुप में बांटा गया. जिन लड़कियों ने कहा कि उन्हें पीरियड्स हो रहे हैं. उनसे टीचर्स ने अपने अंगूठे का निशान देने को कहा गया.

प्रिंसिपल समेत तीन गिरफ्तार

वहीं जिन छात्राओं ने कहा कि उन्हें मासिक धर्म नहीं हो रहा है. उन्हें एक लेडी स्टीवर्ड्स एक-एक करके बाथरूम ले गई और उनके एक-एक कपड़े उतरवाकर उनके पीरियड्स की जांच की गई. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर स्कूल की प्रिंसिपल, चार टीचर्स, स्टीवर्ड्स और दो ट्रस्टियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ASP राहुल जाल्टे ने बताया कि पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इनमें स्कूल की प्रिंसिपल और दो महिला अटेंडेंट शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button