एक्सक्लूसिव खबरेंप्रशासनराष्ट्रीय

चुनावी बॉन्ड किसने खरीदा, किस पार्टी ने भुनाया… देखें चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हुआ पूरा डेटा

सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद स्टैट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) चुनावी बॉन्ड यानी इलेक्टोरल बॉन्ड का विस्तृत डाटा चुनाव आयोग को सौंप दिया है। इसके बाद चुनाव आयोग ने इसे अपनी ऑफिशियल वेसबाइट पर अपलोड भी कर दिया है

सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद स्टैट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) चुनावी बॉन्ड यानी इलेक्टोरल बॉन्ड का विस्तृत डाटा चुनाव आयोग को सौंप दिया है। इसके बाद चुनाव आयोग ने इसे अपनी ऑफिशियल वेसबाइट पर अपलोड भी कर दिया है। दरअसल, इससे पहले तक एसबीआई से अधूरा डाटा उपलब्ध कराया था, जिसमें सिर्फ बॉन्ड खरीदने वाले और भुनाने वाले की जानकारी ही थी।

इसके बाद, चुनाव आयोग ने चंदा देने वालों और इसे प्राप्त करने वालों की दो अलग-अलग सूचियां अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने 18 मार्च को एसबीआई को फटकार लगाते हुए उसे मनमाना रवैया न अपनाने और 21 मार्च तक चुनावी बॉण्ड योजना से संबंधित सभी जानकारियों का ‘‘पूरी तरह खुलासा” करने को कहा था। अदालत ने चुनावी बॉण्ड से संबंधित सभी जानकारियों का खुलासा करने का निर्देश दिया था, जिसमें विशिष्ट बॉण्ड संख्याएं भी शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसने अपनी वेबसाइट पर चुनावी बॉण्ड से संबंधित एसबीआई से प्राप्त आंकड़ों को अपलोड कर दिया है।

Related Articles

Back to top button