हरियाणा

दिल्ली–पिलानी नेशनल हाईवे पर 5 किमी तक नहीं दिखी सफेद पट्टी, राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें

भिवानी। दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे 709 ई पर पांच किलोमीटर दायरे में सफेद पट्टी पूरी तरह गायब है। हाईवे पर पहले से बनी सफेद पट्टी भी अब काफी धुंधली हो चुकी है जिससे धुंध के समय वाहन चालकों के लिए आगे का रास्ता समझना मुश्किल होगा।

हाईवे पर सात दुर्घटना संभावित बिंदुओं पर संकेतकों का इंतजार बना हुआ है और खतरनाक स्पीड ब्रेकर भी हादसे की आशंका बढ़ा रहे हैं। यह मार्ग दिल्ली को भिवानी के रास्ते हरियाणा और राजस्थान से जोड़ता है, जिस पर रोज करीब 75 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी। दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे 709 एक्सटेंशन कुल 243 किलोमीटर लंबा है। राजस्थान के राजगढ़ से पानीपत तक बना यह मार्ग यात्रियों की सुविधा के लिए तैयार किया गया लेकिन रास्ते में कई मुश्किलें अभी भी कायम हैं।

भिवानी के ढिगावामंडी और जूई क्षेत्र के आसपास हाईवे पर सफेद पट्टी पूरी तरह दिखाई नहीं देती। दुर्घटना संभावित बिंदुओं में गांव कलिंगा मोड़, बामला, बाईपास स्थित धिरना मोड़, कुसुंभी मोड़, ढाणी शंकर मोड़, जुई मोड़ और सिंघानी मोड़ प्रमुख हैं। बामला गांव में खतरनाक तरीके से बने स्पीड ब्रेकर वाहन पलटने और क्षतिग्रस्त होने का कारण बन सकते हैं। धुंध के दौरान इन पर न तो रिफ्लेक्टर नजर आते हैं और न ही सफेद पट्टी जिससे दूर से इनका अंदाजा नहीं लग पाता। दिल्ली-पिलानी हाईवे एक्सटेंशन के रखरखाव की जिम्मेदारी रोहतक मंडल एनएचएआई के पास है।

हाईवे पर कस्बाई इलाकों में बन रही जाम की स्थिति

ढिगावामंडी में बाजार की वजह से हाईवे पर अक्सर जाम लग रहा है। लोग हाईवे पर ही वाहन खड़े कर देते हैं, पार्किंग व्यवस्था न होने से दिक्कत बढ़ रही है। धुंध के मौसम में यहां कोई सफेद पट्टी भी नहीं है जिससे हादसे रोकना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे पर कई स्थानों पर दुर्घटना संभावित बिंदु मौजूद हैं। यहां संकेतक और सुरक्षा प्रबंध जरूरी हैं, लेकिन धुंध का मौसम शुरू होने के बावजूद ऐसे इंतजाम दिखाई नहीं देते। स्पीड ब्रेकर भी बिना किसी मानक के बने हैं जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

नेशनल हाईवे पर व्यवस्थाएं दुरुस्त होना बेहद आवश्यक है। हर वर्ष हादसों में लोग जान गंवा देते हैं। सफेद पट्टी नहीं होने से गहरी धुंध में आगे की सड़क स्पष्ट नजर नहीं आती। हाईवे का काफी हिस्सा टेढ़ा-मेढ़ा है जिससे अचानक मोड़ की पहचान नहीं हो पाती।

दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे 709 एक्सटेंशन पर सफेद पट्टी धुंध के मौसम से पहले दुरुस्त करा दी जाएगी। रोड सेफ्टी की संयुक्त टीम भी हाईवे का निरीक्षण करेगी। जहां दुर्घटना संभावित बिंदु हैं वहां संकेतक लगाए जा चुके हैं। यदि और आवश्यकता होगी तो उसे भी पूरा किया जाएगा। स्पीड ब्रेकर को लेकर अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button