एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में किस पार्टी को मिलेगा ताज? जानें सियासी हाल

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में मतदान संपन्न हो गये हैं और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. दोनों राज्यों में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीटों पर जीत की जरूरत है. हरियाणा में पिछले सालों से बीजेपी की सरकार है, तो कांग्रेस सत्ता में वापसी की ताल ठोक रही है और वहीं जम्मू-कश्मीर में 10 सालों के बाद चुनाव हुए हैें और धारा 370 समाप्त होने और केंद्रशासित राज्य घोषित होने के बाद यह पहला चुनाव था. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा. बीजेपी और पीडीपी ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी है.

आठ अक्टूबर को चुनाव परिणाम से पहले शनिवार को एग्जिट पोल के रिजल्ट जारी हुए हैं. एग्जिट पोल के रिजल्ट से कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं. हरियाणा में 10 सालों के बाद सत्ता वापसी के अनुमान लगाये गए हैं तो जम्मू-कश्मीर के लिए कुछ एग्जिट पोल में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को सरकार बनाते हुए दिखाया गया है, जबकि कुछ में गठबंधन को बहुमत से 10 से 15 सीटें दूर दिखाया गया है.

जम्मू-कश्मीर में गठबंधन को 40 सीटें मिलने का अनुमान है और भाजपा को 30 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल का अनुमान है कि पीडीपी और अन्य को 10-10 सीटें मिलेंगी और वह किंगमेकर का भूमिका निभा सकती है.हालांकि ये केवल अनुमान ही हैं, परिणाम आठ अक्टूबर को ही सामने आएंगे.

Related Articles

Back to top button