हिसार जिला बार एसोसिएशन ने मेयर पोपली का किया स्वागत
हिसार, (ब्यूरो): जिला बार एसोसिएशन हिसार में मेयर हिसार प्रवीण पोपली का शिष्टाचार दौरा अत्यंत गरिमामय, भव्य एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर हिसार बार के नए चैंबरों के निर्माण कार्य से संबंधित फाइल की औपचारिकताएं पूर्ण कराने में मेयर द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए जिला बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं द्वारा उनका हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। बार एसोसिएशन के सचिव समीर भाटिया ने मेयर का गर्मजोशी से स्वागत किया। हिसार बार के प्रधान संदीप बूरा ने मेयर हिसार को धन्यवाद देते हुए कहा कि हिसार बार को उनका सहयोग मिलता रहा है, उन्होंने उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया है, हिसार बार के नए अधिवक्तागण की तरफ से उनका आभार व्यक्त करते है, नगर निगम एवं जिला बार एसोसिएशन के आपसी समन्वय से अधिवक्ताओं को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं, जिसका प्रत्यक्ष लाभ आम नागरिकों को भी मिलता है। जिला बार एसोसिएशन की ओर से मेयर प्रवीण पोपली को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बार के उप प्रधान विकास पूनिया, सह सचिव सुनील भारद्वाज एवं कोषाध्यक्ष सुनील सहदेव व अन्य अधिवक्तागण विशेष रूप से उपस्थित रहे। मेयर प्रवीण पोपली ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता समाज लोकतंत्र का एक मजबूत स्तंभ है और न्याय व्यवस्था में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हिसार बार द्वारा नए चैंबरों के निर्माण का कार्य अधिवक्ताओं की सुविधा से जुड़ा हुआ है और नगर निगम की ओर से इसमें हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी हिसार बार को जो भी आवश्यकता होगी, नगर निगम सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा। इस अवसर पर पार्षदगण राजेश अरोड़ा, प्रीतम सैनी, राजेंद्र बिड़लान, विजेंदर शर्मा, मोहित सिंघल एवं मनोहर लाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।




