एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली संस्करणराजनीतिराष्ट्रीय

सूरत में कब होंगे लोकसभा चुनाव, क्या रहा है सीट का इतिहास? जानें सबकुछ

नई दिल्ली, 5अप्रैल। लोकसभा चुनावों को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं. साल 2019 की ही तरह ही लोकसभा चुनाव 2024 में 543 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान डाले जाएंगे. देश में पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होंगे वहीं आखिरी चरण के चुनाव 1 जून को किए जाएंगे. वहीं देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को ये उम्मीद है वो इस बार 400 से ज्यादा सीटों पर अपनी जीत दर्ज करके अपना परचम लहराएगी.

अगर लोकसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात की बात की जाएं तो यहां लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने पूरी की पूरी 26 सीटों पर अकेले चुनाव जीतकर कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया था. अगर गुजरात राज्य में सूरत लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो इस सीट पर पिछले कई दशकों से बीजेपी की दबदबा रहा है.

कब होंगे सूरत में चुनाव और कौन होंगे उम्मीदवार?
चुनाव आयोग ने मार्च में लोकसभा चुनावों की ताराखों की घोषणा कर दी है. वहीं सूरत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की बात की जाए तो यहां मतदान 7 मई को (चरण 3) में होंगे.

Related Articles

Back to top button