महिला को पानीपुरी कम मिली तो बीच सड़क पर बैठ गई धरने पर, बोली- 20 रुपए में सिर्फ 4 ही दी

गुजरात के वडोदरा में एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और आने जाने वाले लोगों को घंटों परेशान किया. दरअसल, पानीपुरी कम मिलने के बाद एक महिला सूरसागर झील के पास सड़क पर ही धरने पर बैठ गई. महिला पानीपुरी के एक ठेले पर पानीपुरी खाने पहुंची थी, लेकिन दो पानीपुरी कम मिलने से वो नाराज हो गई. जिसके बाद वो धरने पर बैठ गई. महिसा के विरोध प्रदर्शन से पूरा ट्रैफिक जाम हो गया.
दरअसल, महिला का आरोप है कि 20 रुपए में 6 पानीपुरी की जगह उसको सिर्फ 4 पानीपुरी दी गईं, जिससे वह नाराज थी. उसने पानीपुरी बेचने वाले से बाकी दो पानीपूरियां देने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया, महिला जिद करने लगी. जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई, तो महिला सड़क पर ही धरने पर बैठ गई. इस दौरान सड़क पर देखते ही देखते गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और पूरा रास्ता जाम हो गया.
महिला ने रोते हुए पुलिस से की शिकायत
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने महिला को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुई. महिला सड़क पर ही धरने पर बैठी रही. वह रोते हुए पुलिसकर्मियों पानीपुरी वाले से शिकायत की. महिला ने कहा कि यह पानीपुरी वाला सबको 6 पूरियां देता है, मुझे दो कम दी हैं. या तो मुझे दो और पूरियां दिलाओ या फिर उसकी दुकान यहां से हटवाओ. आखिरकार पुलिस ने ठेले वाले को एक दिन के अंदर ही वहां से ठेला हटाने के लिए कहा.
बीच सड़क धरने पर बैठी
महिला का सड़क पर बैठकर धरना करना और इस तरह का ड्रामा घंटों तक चलता रहा. आखिरकार, पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद महिला को समझा-बुझाकर अपने साथ ले जाने में सफल रही, वहीं महिला पानीपुरी वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को राजी हुई. जिसके बाद सड़क पर लगा जाम खुल पाया. पुलिस ने महिला की मांग पर पानीपुरी वाले को वहां से एक दिन में ठेला हटाने को कहा.




