हरियाणा

पुलिस का फोन आया तो पहले घबराया, सम्मान की बात सुनकर हो गया खुश, गुड़गांव पुलिस ने किया ट्रैफिक हीरो का सम्मान

गुड़गांव: अगर आपको भी अचानक पुलिस का फोन आए तो आपके जहन में सबसे पहले आता है कि आखिर आपने ऐसा क्या अपराध कर दिया कि गुड़गांव पुलिस तक बात पहुंच गई, लेकिन जब पुलिस यह कहे कि हम आपका सम्मान करना चाहते हैं तो आपको अटपटा सा लगेगा। ऐसा ही कुछ इन दिनों गुड़गांव में चल रहा है जहां गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों का पालन करने वालों को फोन कर उन्हें सम्मानित कर रही है।

ऐसे ट्रैफिक हीरों को फोन कर उन्हें डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय बुलाया जा रहा है और सम्मानित करते हुए प्रशस्तिपत्र दिया जा रहा है। यह प्रशस्तिपत्र पाकर लोग भी खुश हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पुलिस का फोन आया हो और वह किसी उलझन में न फंसे हों, बल्कि पुलिस उन्हें सम्मानित कर रही है। इससे उनका मनोबल बढ़ा है और वह स्वयं तो ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।

डीसीपी ट्रैफिक की मानें तो ट्रैफिक हीरो की पहचान करने और लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ही ऐसे ट्रैफिक हीरो की पहचान की जा रही है जो ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं। एक महीने तक ट्रैफिक पुलिस के एआई के जरिए डेली कम्युनटर्स पर नजर रखी जाती है और उन्हें सम्मानित किया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है।

डीसीपी की मानें तो शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जल्द ही ट्रैफिक मित्र लगाए जाएंगे। वालंटियर तौर पर लगाए जाने वाले इन ट्रैफिक मित्रों की भूमिका भी अहम रहेगी। इन्हें लगाए जाने के लिए एसओपी तैयार की गई है। इन्हें जिस चौक पर ड्यूटी दी जाएगी उस चौक पर संबंधित पुलिस अधिकारी को उन्हें रिपोर्ट करना होगा। सप्ताह में चार घंटे सेवाएं देने वालों को इसमें लगाया जाएगा। वहीं, ट्रैफिक मित्र लगाने के लिए गाइडलाइन बनाई गई हैं जिसके अनुसार ही इन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

फिलहाल पुलिस ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की तैयारी कर ली है। पुलिस की मानें तो इस अभियान के बाद लोगों में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरुकता आएगी।

 

Related Articles

Back to top button