भोपाल AIIMS के डॉक्टरों की शराब में दबंगई, पुलिस रोकने पहुंची तो की बदसलूकी, वीडियो वायरल

भोपाल में एम्स (AIIMS) के डॉक्टरों की दबंगई का मामला सामने आया है. देर रात नशे में धुत कुछ डॉक्टरों ने पुलिस के साथ अभद्रता की. उनके द्वारा किए गए अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पुलिस वालों के साथ गाली-गलौज करते दिख रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, कार में चार युवक सवार थे. ये सभी एम्स से जुड़े डॉक्टर बताए जा रहे हैं. ये शराब के नशे में शहर में घूम रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. नशे में चूर डॉक्टरों ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की. इससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई.
इसके बाद पुलिस ने सभी को थाने ले जाकर पूछताछ की. वीडियो सामने आने के बाद पूरे शहर में एम्स डॉक्टरों की हरकत पर सवाल उठ रहे हैं.
एक डॉक्टर बर्खास्त, दूसरे पर एक्शन
एम्स भोपाल प्रशासन ने वीडियो के वायरल होने पर तुरंत संज्ञान लिया है और इन सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की है. अस्पताल के मैनेजमेंट के मुताबिक, एक जूनियर डॉक्टर को सेवा से हटा दिया गया है, जबकि दूसरे डॉक्टर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है.
एम्स प्रशासन ने कहा कि यह व्यवहार संस्थान के नियमों और आचार संहिता के खिलाफ है. ऐसी घटनाएं किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.
एम्स भोपाल प्रशासन ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखे घटनाक्रम को हमने बहुत गंभीरता से लिया है. यह घटनाक्रम एम्स परिसर के बाहर हुआ. संबंधित डॉक्टरों का व्यवहार संस्थान के मानकों के अनुरूप नहीं था. एक जूनियर डॉक्टर को सेवा से हटा दिया गया है और दूसरे पर अनुशासनात्मक कार्रवाई जारी है. हमारा नैतिक दायित्व है कि हम हर समय उचित आचरण बनाए रखें.’




