उत्तर प्रदेश

मालिक की बेटी पर ढोली ड्राइवर की नियत…नौकरी से निकाला तो लड़की का कर लिया अपहरण

यूपी के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक परिवार ने दूसरे समुदाय के युवक को ड्राइवर की नौकरी पर रखा था। ड्राइवर की नीयत बेटी के प्रति खराब हो गई तो उन लोगों ने उसे काम से...

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक परिवार ने दूसरे समुदाय के युवक को ड्राइवर की नौकरी पर रखा था। ड्राइवर की नीयत बेटी के प्रति खराब हो गई तो उन लोगों ने उसे काम से निकाल दिया। ऐसे में उसने बेटी का स्कूल से अपहरण कर लिया। जिसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत की है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।

पांच साल से ड्राइवर की नौकरी कर रहा था युवक
पिता ने पुलिस को बताया कि हम लोगों ने पांच साल पहले एक युवक को गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवर की नौकरी पर रखा था। वह सबसे घुलमिल गया था। परिवार की तरह रहता था। बच्चों को स्कूल पहुंचाना और ले आना उसका मुख्य काम था। बच्चों के साथ में काफी अच्छी से रहता था। इस दौरान मेरी बेटी आठवीं क्लास में पहुंच गई, जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष के आसपास है। बेटी के प्रति उसकी नीयत ठीक नहीं लगी तो हम लोगों ने छह माह पहले उसे नौकरी से निकाल दिया। बावजूद इसके वह घर व बेटी के स्कूल के आसपास अक्सर दिखता था। हम लोग सतर्क थे। स्कूल में भी बता दिए थे कि जब तक हम लोग ना आए तब तक बेटी को मत छोड़िएगा।

सीटीटीवी फुटेज में ड्राइवर के साथ दिखी बेटी 
पिता के मुताबिक, शनिवार को सिविल लाइंस स्थिति स्कूल गेट के अंदर बेटी को छोड़ कर घर आ गये। कुछ घण्टे के बाद क्लास टीचर का फोन आया कि आपकी बेटी आज स्कूल नहीं आई। मेरे यह बताने पर कि मैंने खुद ही उसे स्कूल गेट के अंदर छोड़ा था। ऐसे में मेरे मन में कुछ गलत होने की आशंका हो गई। मैं तत्काल उसको खोजने लगा। ड्राइवर के घर गया तो उसका भी पता नहीं चला। स्कूल की सीसीटीवी फुटेज देखी गई तो उसमें मेरी बेटी उसी ड्राइवर के साथ जाते हुए दिख रही है। उसकी दोस्तों ने भी बताया कि आपकी बेटी को पहले वाला ड्राइवर लेकर गया है।

क्या कहती है पुलिस?
इस संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है। उसका लोकेशन पास में ही मिला है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button