हरियाणा

प्रत्येक गांव में किया जाएगा सदभावना त्रिवेणी का रोपण : लोकराम नेहरा

भिवानी, (ब्यूरो): गांवों में आपसी भाईचारे, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से त्रिवेणी बाबा के सान्निध्य में सद्भावना त्रिवेणी अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान की शुरुआत सोमवार को गांव चांग से हुई, जहां बस स्टैंड पर त्रिवेणी बाबा के सान्निध्य में पीपल, बरगद और नीम की त्रिवेणी का रोपण किया गया। यह जानकारी देते हुए पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि इस अभियान को सद्भावना त्रिवेणी नाम दिया गया है, जो न केवल जैव विविधता को समृद्ध करेगी, बल्कि गांवों में आपसी प्रेम, एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत हर गांव में एक स्थान पर त्रिवेणी का रोपण अनिवार्य रूप से किया जाएगा, जिसे ग्रामीण मिलकर संरक्षित करेंगे। हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि तीन पवित्र वृक्षों का संगम केवल पर्यावरणीय महत्व ही नहीं रखता, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक जड़ों और सद्भाव की प्रतीक है। सद्भावना त्रिवेणी गांवों को एक नई ऊर्जा और पहचान देगी। अभियान को ग्रामीणों ने पूरे उत्साह से अपनाया है। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि बृजलाल बिरजू ने कहा कि यह पहल ना केवल गांवों की हरियाली बढ़ाएगी, बल्कि मनों में भी हरियाली लाएगी तथा एकता, प्रेम और सद्भावना को मजबूत करने का काम करेगी। इस अवसर पर पंच मुकेश, पंच प्रतिनिधि लाजपत, समाजसेवी बनी सिंह, बिजेंद्र सिंह, मोहित कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button