बाइक टच होने पर की युवक की हत्या, दोस्तों ने भागकर बचाई जान… इकलौता भाई था मृतक
पानीपत शहर की खटीक बस्ती में मंगलवार शाम को कुछ युवकों ने बाइक सवार दो दोस्तों का रास्ता रोककर उन पर हमला कर दिया। जिसमें 17 वर्षीय नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात के दौरान नाबालिग पर धारदार हथियार से हमला किया गया।
उसके साथी 18 वर्षीय युवक पर भी हमला किया गया। इनके अलावा 2 युवकों ने मौके से भागकर खुद को बचाया। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम आज यानी बुधवार को किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात लगभग 9 बजे आरके पुरम निवासी 17 वर्षीय ऋषभ अपने दोस्त कृष निवासी विराटनगर के साथ मोटरसाइकिल पर खटीक बस्ती में आया था। यहां पर 4 युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। चारों ने दोनों पर लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर दिया। ऋषभ के सिर और छाती पर लाठी डंडों और चाकू से हमले किए गए।
कॉलोनी के लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
दोनों ने शोर मचाया, लेकिन राहगीरों ने उनकी मदद नहीं की। ऋषभ और कृष खून से लथपथ हालत में गली में गिर गए और बेहोश हो गए। आरोपी यहां से अपने मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। कॉलोनी के लोगों ने दोनों को निजी वाहन से जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया जहां ऋषभ को मृत घोषित कर दिया गया। कृष की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
बाइक टच होने से हुआ था विवाद
वहीं मृतक ऋषभ के मामा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें पुलिस की तरफ से ही वारदात के बारे में पता चला उन्होंने कहा कि बाइक टच होने को लेकर विवाद हुआ था। मृतक ऋषभ के पिता लुधियाना में थे जैसे ही उनको वारदात की जानकारी मिली तो वह रात को ही करीब 1:30 बजे पानीपत पहुंचे।
दो बहनों का इकलोता भाई था मृतक
मृतक ऋषभ 11वीं कक्षा में रेड लाइट स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ता था। ऋषभ की दो बहने हैं जिनमें ऋषभ सबसे छोटा है। मृतक के मामा ने बताया कि ऋषभ के पिता सैलरगंज गेट पर कपड़े का काम करते हैं। मृतक के मामा संजय ने बताया कि फिलहाल आरोपियों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
टीम की गई है गठित- एसपी
वहीं जांच अधिकारी सुभाष ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एक लड़के की मृत्यु होने की सूचना मिली थी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और ऋषभ के साथ जो अन्य लड़के घायल थे उनके साथ बातचीत की और परिजनों के बयानों के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है। एसपी पानीपत ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम में गठित कर दी हैं जो भी आगामी कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी।