श्री राम पाठशाला में बच्चों को टी-शर्ट वितरण कार्यक्रम आयोजित
भिवानी, (ब्यूरो): श्री राम पाठशाला में बच्चों के बीच टी-शर्ट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में उत्साहपूर्ण माहौल रहा। संजीव कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पण से हुआ। इसके पश्चात पाठशाला के विद्यार्थियों द्वारा भक्ति गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। विद्यार्थियों की प्रतिभा और समर्पण ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। बच्चों को टी-शर्ट के साथ फल एवं पुस्तकें भी वितरित की गईं, जिससे उनके भीतर अध्ययन, संस्कार और सेवा भावना को प्रोत्साहन मिला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय अग्रवाल, रामवतार अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, प्रमोद मिंदुका, पवन मिंदुका, प्रिंसिपल संगीता बजाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों में खुशी का संचार करते हैं, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और सद्भाव की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।




