हरियाणा

मां ने बयान बदला तो कोर्ट से बरी हो गए हत्या के पांच आरोपी

मां ने कहा- हत्या नहीं बल्कि दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मेरे बेटे कीो मौत

न्यूज़ डेस्क हरियाणा। गुरुग्राम। विवेक भाटिया। हरियाणा के गुरुग्राम की जिला अदालत ने आज अपना एक अहम फैसला सुनाते हुए हत्या के पांच आरोपियों को बरी कर दिया। अदालत ने संदेह का लाभ देते हुए कुलताज, प्रदीप, रोशन ठाकुर, मान सिंह और वरुण को आज यहां हत्या के आरोपों से मुक्त कर दिया। कोर्ट में युवक की मां ने अपने बयान बदलते हुए कहा कि बेटे की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।

नाहरपुर रूपा निवासी कमलेश ने 20 जून 2021 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बेटे नरेंद्र ने दामाद मंगल सिंह के पास अपने फोन की लोकेशन भेजी थी। जब दामाद के साथ मौके पर पहुंची पर तो बेटा सड़क के किनारे पड़ा हुआ था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे। आरोप लगाया था कि 20 जून 2021 को वरुण ने उनके बेटे नरेंद्र को फोन कर सेक्टर-45 में ग्रीन वुड सिटी के पास बुलाया था। उसने साथियों के साथ मिलकर बेटे के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। मौके पर पहुंचकर उन्होंने बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई थी। सेक्टर 40 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।

Related Articles

Back to top button