एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

दोस्त की बहन के साथ की छेड़छाड़…तो दोस्तों ने उतारा मौत के घाट, तीनों हत्यारोपित गिरफ्तार

चरखी दादरी: दादरी के वाल्मीकि नगर निवासी आकाश हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। पकड़े गये तीनों आरोपी मृतक आकाश के दोस्त थे। उन्होंने ही अपने दोस्त आकाश की हत्या की है।

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कहा कि उसने(आकाश) ने दोस्त की बहन के साथ छेड़खानी थी इसलिए उसकी हत्या की। आरोपितों से हत्या में प्रयुक्त छुरी व पेचकस भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि आगामी पूछताछ में कई अन्य खुलासे हो सकते हैं। डीएसपी हेडक्वार्टर विनोद शंकर ने अपने कार्यालय में वीरवार को प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है।

बता दें कि चरखी दादरी शहर के वाल्मीकि नगर निवासी आकाश उर्फ आशू का शव मंगलवार शाम को दादरी में रोड किनारे झाड़ियों में मिला था। शव पर चोटों के काफी निशान थे। मामले में परिजनों ने नामजद हत्या का मामला दर्ज करवाया था। इसके बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने वाल्मीकि नगर के समीप मुख्य सड़क मार्ग पर जाम लगाकर रोष जताया था।

डीएसपी ने बताया कि मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बीती देर रात 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिन्हें आज कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। काबू किये गये आरोपितों में चरखी दादरी निवासी आरोपी अंकित, साहिल व अरूण शामिल हैं। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त पेचकश व छूरी बरामद की है। आरोपियों ने वारदात के समय जो कपड़े पहने थे वे उन्होंने अपने घर या आसपास कहीं छुपा रखे हैं। उन्हें भी जल्द बरामद किया जाएगा। डीएसपी ने कहा कि हत्या आरोपी मृतक के दोस्त ही हैं। जिन्होंने उसे बुलाकर इस वारदात को अंजाम दिया है।

Related Articles

Back to top button