धर्म/अध्यात्म

जब भक्ति बन जाए अहंकार, जानें प्रेमानंद महाराज का रास्ता

अध्यात्म और भक्ति के मार्ग पर चलने वाले साधकों के लिए सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज एक बहुत ही गंभीर विषय पर प्रकाश डाला है. भक्ति और अहंकार. उन्होंने बताया कि अक्सर लोग भक्ति मार्ग पर चलते हुए अनजाने में अहंकार का शिकार हो जाते हैं, लेकिन प्रेमानंद महाराज के अनुसार, जहां अहंकार है, वहां भक्ति का अस्तित्व ही नहीं रह सकता है.

अहंकार कैसे बनता है भक्ति में?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, जब भक्त यह सोचने लगे कि मैं कितना भक्ति कर रहा हूँ या मेरी भक्ति सबसे श्रेष्ठ है, तब भक्ति का स्वरूप अहंकार में बदल जाता है. यह अहंकार भक्ति का वास्तविक फल छीन लेता है और व्यक्ति केवल अपने श्रेष्ठ होने के भ्रम में फंस जाता है.

सच्ची भक्ति की पहचान

सच्ची भक्ति में मैं का अहंभाव नहीं होता. महाराज बताते हैं कि भक्ति का वास्तविक रूप भगवान के नाम, गुणगान और स्मरण में झलकता है. इस दौरान मन शुद्ध, विनम्र और समर्पित रहता है. सच्ची भक्ति का लक्ष्य स्वयं की महानता दिखाना नहीं, बल्कि भगवान का प्रेम और ध्यान करना होता है.

अहंकार मिटाने के उपाय

प्रेमानंद महाराज ने भक्ति में अहंकार से बचने और इसे दूर करने के लिए कुछ सरल लेकिन प्रभावशाली उपाय बताए हैं.

निरंतर अपने मन को भगवान में लगाना : हर काम और विचार में भगवान का स्मरण रखना.

दूसरों की भक्ति और अनुभव का सम्मान करना : अपने दृष्टिकोण को श्रेष्ठ समझने के बजाय सभी भक्तों की भक्ति की कद्र करना.

स्वयं को केवल भगवान का साधन समझना : भक्ति का अधिकारी बनने की इच्छा छोड़कर भगवान के साधक बनना.

नम्रता और प्रेम बनाए रखना : अहंकार की जगह प्रेम और विनम्रता को अपनाना.

प्रेमानंद महाराज का साफ संदेश है कि अहंकार होने पर भक्ति का वास्तविक लाभ नहीं मिलता. इसलिए, सच्ची भक्ति वही है जिसमें आत्मा का समर्पण और भगवान के प्रति प्रेम प्रधान हो.

Related Articles

Back to top button