नवनियुक्त पटवारियों की एक साल की होगी ट्रेनिंग, पंचकूला में सीएम सैनी ने की घोषणा

पंचकूला में आयोजित गौ सेवा सम्मान समारोह में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भाग लिया। इश दौरान उन्होंने पशुपालन और डेयरी को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों को सम्मानित किया। इसके बाद सीएम सैनी जनसभा को संबोधित करते हुए 2605 नवनियुक्त पटवारियों के लिए बड़ी घोषणा की है।
सीएम नायब सिंह सैनी ने बिना पर्ची-बिना पर्ची मैरिट के आधार पर सिलेक्ट हुए सभी 2605 नवनियुक्त पटवारियों के उज्जवल भविष्य की बधाई दी। साथ में सीएम ने घोषणा की कि पटवारी की ट्रेनिंग को 1 साल कर दिया है। इससे पहले ये ट्रेनिंग डेढ़ साल की थी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण एक साल का होगा और प्रशिक्षण की अवधि ज्वाइंग की डेट से शुरू होगी।
बता दें इससे पहले सीएम नायब सिंह सैनी ने आज गौ सेवा सम्मेलन में शामिल होने से पूर्व गौवंश को हरा चारा खिलाया और बछड़ों को दूध पिलाया।