‘जो हो रहा चुपचाप देखते रहो…’, मकान मालिक से संबंध बनाते पकड़ा तो मिली धमकी, पत्नी के डर के आगे मजबूर पति

धोखा देना किसी-किसी की फितरत में ही होता है. पार्टनर चाहे जितना भी प्यार करने वाला है, धोखा देने वाला धोखा दे ही देता है. ऐसा ही मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी एक शख्स के साथ हुआ. उसकी पत्नी का मकान मालिक से अफेयर चल रहा था. पति ने जब पत्नी को मकान मालिक संग संबंध बनाते पकड़ा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने पत्नी को जब टोका तो पत्नी ने उल्टा उसे ही धमकाना शुरू कर दिया. बोली- जो कुछ हो रहा है, उसे चुपचाप देखो. मुंह खोला तो 36 टुकड़े कर दूंगी तुन्हारे.
विवेक (बदला हुआ नाम) ने थाने में कहा- सर मैं इंदौर के एक इलाके में किराए के मकान में रहता हूं. साथ में पत्नी और एक बेटा है. मैं तो काम पर बाहर चला जाता हूं. मगर बीवी का इस बीच मकान मालिक से ही चक्कर चल पड़ा. पहले मुझे शक तो हुआ था मगर एक दिन मैंने दोनों को रंगेहाथों संबंध बनाते पकड़ लिया. मैंने बीवी से पूछा कि ये सब क्या चल रहा है. तुम्हारा एक पति और बेटा भी है, फिर भी तुम ये सब कर रही हो. शर्म नहीं आती क्या?
नीले ड्रम में डाल दूंगी काटकर
इस पर बीवी भड़क गई. बोली- मुस्कान और सोनम रघुवंशी याद हैं ना? जो कुछ हो रहा है उसे चुपचाप देखते रहो. नहीं तो तुम्हारे 36 टुकड़े करके तुम्हें नीले ड्रम में डाल दूंगी. किसी को पता भी नहीं चलेगा. पति ने बताया- सर मेरी बीवी तो बेटे को भी धमकाती है. हम दोनों ही मेरी बीवी से परेशान हैं. आलम ये है कि पूरा टाइम घर पर ही बंद रहते हैं कि कहीं वो हम पर हमला न करवा दे. मैं रात को छिप-छिपकर घर से निकलता हूं. पुलिस से कहा- बस मुझे या ता सुरक्षा प्रदान कीजिए. या फिर पत्नी से छुटकारा दिलवाइए. इधर इस केस की भी अब सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी है.