उर्मिला हरियावास ने रेडिनेस मेले का किया आयोजन

भिवानी, (ब्यूरो): महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत गांव हरियावास के प्ले स्कूल (आंगनवाड़ी केंद्र) में रेडिनेस मेले का आयोजन किया गया। मेले में गांव की महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। बच्चों व महिलाओं का स्वागत किया गया। मेले का शुभारंभ सुपरवाइजर वंदना द्वारा किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य प्री स्कूल के स्तर पर बच्चों को शिक्षा सुनिश्चित करना। उर्मिला हरियावास ने महिलाओं को प्ले स्कूल में होने वाली गतिविधियों जैसे शारीरिक विकास, सामाजिक विकास, भावनात्मक विकास ,भाषा और गणित विकास के बारे खेल व शिक्षा सामग्री से अवगत करवाते हुए बताया कि हम बच्चों को भयमुक्त , आनंदपूर्ण वातावरण में रखते हुए उन्हें पूर्ण रूप से स्कूल के लिए तैयार करेंगे इस प्ले स्कूल के माध्यम से बच्चों को पढऩा लिखना सिखाया जाएगा। प्ले स्कूल अध्यापिका उर्मिला द्वारा अभिभावकों से अपील की गई कि अपने बच्चों को इन प्ले स्कूल में अवश्य भेजे तथा खुद भी अपने बच्चों के विकास तथा उनके पोषण में सहायक बने। सुपरवाइजर वंदना द्वारा पोषण अभियान के तहत महिलाओं को कुपोषण मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई गई , और बच्चों का वजन व लंबाई ली गई।इस आयोजन में रोशनी, सुगना, भगवंती, कमला, भारती, शकुन्तला, रोशन, अनीता, नीलम, वंश, मितांश, शौर्य, लवीश, नियंशी, गुरुवचन, करण, मानसी, दिया शामिल हुए पोषण अभियान के चलते गांव गोकुलपुरा में भी रेडिनेस मेले का आयोजन किया गया।
फोटो संख्या: 9बीडब्ल्यूएन 4
रेडिनेस मेले में भाग लेते हुए महिलाएं व बच्चे।