अन्तर्राष्ट्रीय

सऊदी अरब में फिर साथ बैठे अमेरिका और यूक्रेन, युद्ध रोकने पर क्या-क्या चर्चा हुई?

तीन साल से चल रहे रूस यूक्रेन युद्ध के खात्मे के लिए अमेरिका और यूक्रेन अधिकारियों ने एक बार फिर सऊदी अरब में बैठक की है. ये बैठक सीजफायर के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कूटनीतिक प्रयास को बढ़ाने के लिए हुई है. रविवार को बैठक में अधिकारियों ने ऊर्जा सुविधाओं और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा पर चर्चा की.

ये बैठक सऊदी अरब में सोमवार को होने जा रही अमेरिका और रूस अधिकारियों की बैठक से पहले हुई है. यूक्रेनी रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव ने कहा कि रूस के साथ युद्ध को कम करने के लिए रियाद में यूक्रेनी और अमेरिकी अधिकारियों के बीच हुई नए दौर की बातचीत ‘प्रोडक्टिव और फोक्स्ड’ रही.

रुस्तम ने सोशल मीडिया पर बातचीत के बारे में लिखा, “हमने अमेरिकी टीम के साथ अपनी बैठक पूरी कर ली है. चर्चा ‘प्रोडक्टिव और फोक्स्ड’ रही – हमने ऊर्जा सहित प्रमुख बिंदुओं पर बात की.” उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन स्थायी शांति के अपने लक्ष्य को ‘वास्तविकता’ बनाने के लिए काम कर रहा है.

किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने कहा कि रविवार को हुई वार्ता ऊर्जा सुविधाओं और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के प्रस्तावों पर केंद्रित थी, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से तीन साल से चल रही जंग को खत्म करने के लिए एक कूटनीतिक प्रयास का हिस्सा है.

यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप के सबसे घातक संघर्ष को खत्म करने की संभावनाओं के बारे में आशा व्यक्त की है.

अभी शांति की राह आसान नहीं

रूसी सरकारी मीडिया ने बताया कि मॉस्को डेलिगेशन रविवार को रियाद पहुंच गया है, लेकिन क्रेमलिन ने रविवार को जल्द समाधान की उम्मीदों को कम करके आंका, उसके बयान में कहा गया है कि बातचीत अभी शुरू ही हुई है और ‘कठिन वार्ता’ और शांति के लिए लंबा सफर तय करना होगा. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रूसी सरकारी टीवी से कहा, “हम इस रास्ते की शुरुआत में ही हैं.”

Related Articles

Back to top button