दुश्मनी का ये कैसा बदला: किसान ने पड़ोसी की 5 एकड़ में फैली गेहूं की फसल को ही कर दिया राख
सिरसा जिले के गांव करीवाला में किसान ने जानबूझकर अपने खेत में गेहूं के भूसे को आग लगा दी। ये आग फैल गई और दूसरे किसान की 5 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे लाखों रुपये की फसल जलकर राख हो गई।
सिरसा : सिरसा जिले के गांव करीवाला में किसान ने जानबूझकर अपने खेत में गेहूं के भूसे को आग लगा दी। ये आग फैल गई और दूसरे किसान की 5 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे लाखों रुपये की फसल जलकर राख हो गई। रानियां थाना पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर दूसरे किसान के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक गांव करीवाला निवासी किसान हरजिंदर सिंह ने बताया कि उसने अपनी 5 एकड़ जमीन में गेहूं की फसल लगाई थी। उसकी फसल पककर तैयार थी और वह उसे जल्द ही काटने वाला था। हरजिंदर सिंह का कहना है कि उसके खेत के पड़ोसी कुलदीप सिंह ने अपनी गेहूं की फसल काट कर बेच दी है। शनिवार को कुलदीप सिंह ने जानबूझकर अपने खेत में गेहूं के भूसे को आग लगा दी। तेज हवा के कारण आग उसके खेत तक पहुंच गई और सारी खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। उसने आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड को कॉल की और आसपास के लोगों को बुलाया। कुलदीप सिंह अपने खेत में मौजूद था, लेकिन वह आग बुझाने के लिए नहीं आया और खड़ा होकर सब कुछ देखता रहा। किसान हरजिंदर सिंह का कहना है कि उसकी कुलदीप सिंह से पुरानी रंजिश है जिसके चलते बदला लेने के लिए उसने ये हरकत की। आग लगने से पीड़ित किसान की करीब 4 लाख रुपये की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।