हरियाणा

मौत के बाद बीमा क्लेम में गड़बड़ी, 1.13 करोड़ हड़पने का आरोप

भिवानी। पति के निधन के तुरंत बाद ही ससुरालजनों की ओर से धोखाधड़ी कर एक करोड़ 13 लाख रुपये की बीमा राशि हड़पने और गाड़ियों पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़िता उर्मिला देवी ने सिविल लाइन पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। सिविल लाइन थाना से जांच अधिकारी देवेंद्र के अनुसार, मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा के पास है।

गांव लेघां निवासी उर्मिला देवी ने बताया कि उनके पति संदीप का 19 फरवरी 2025 को निधन हो गया। इस दौरान उसके ससुर, ताया ससुर, देवर, देवरानी व सास ने उनकी मानसिक स्थिति का फायदा उठाते हुए विधवा पेंशन, बच्चे की पेंशन और अन्य आर्थिक सहायता दिलाने का झांसा देकर उनसे कोरे कागज, फार्म और बैंक चेक पर हस्ताक्षर करवा लिए। इसके साथ ही उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी पर भी हस्ताक्षर कराए गए।
पीड़िता ने कहा कि आरोपियों ने उसके पति के बीमा दस्तावेज, घर में मौजूद सामान और गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया। आरोपियों ने मिलकर बैंक में उसका खाता बिना बताए खुलवाया, जिसमें बीमा राशि और अन्य धनराशि आरटीजीएस के जरिए अपने खातों में ट्रांसफर कर दी। पति की ओर से ली गई कई गाड़ियां भी आरोपी के कब्जे में हैं।

ससुर ने अपने खाते में ट्रांसफर कराई राशि 

उर्मिला देवी ने बताया कि अगस्त 2025 में जब उन्होंने अपने ससुर से बीमा राशि के बारे में पूछा, तो उन्हें टाल-मटोल का जवाब मिला। बैंक में जांच करने पर पता चला कि बीमा राशि आरोपी ने अपने खाते में ट्रांसफर कर दी गई थी और उन्होंने अपना नंबर बैंक खाते में दर्ज करवा लिया।

Related Articles

Back to top button