क्या Samsung स्मार्टफोन है iPhone से बेहतर? ये 5 कारण बताएंगे

फोल्डेबल फोन के मामले में सैमसंग कई साल आगे हैं, जहां अब तक एपल ने एक भी फोल्डेबल फोन पेश नहीं किया है, जबकि सैमसंग ने साल 2019 में अपना पहला फोल्डेबल फोन पेश किया था. सैमसंग ने फोल्डेबल स्मार्टफोन से मोबाइल इंडस्ट्री में नई दिशा दी है. Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 सीरीज ने यूजर्स को फ्लेक्सिबल डिस्प्ले और मल्टी-टास्किंग का नया अनुभव दिया. Apple अभी तक इस सेगमेंट में कोई डिवाइस लॉन्च नहीं कर पाया है.

सैमसंग के अल्ट्रा स्मार्टफोन के साथ S-Pen सपोर्ट मिलता है, जो कई खास काम कर सकता है. Samsung का S-Pen सिर्फ एक स्टाइलस नहीं बल्कि प्रोडक्टिविटी टूल है. इसके जरिए यूजर आसानी से नोट्स बना सकते हैं, ड्रॉइंग कर सकते हैं और यहां तक कि फोन को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. आईफोन में ऐसा कोई फीचर उपलब्ध नहीं है.

जहां आईफोन कैमरा क्वालिटी के लिए फेमस है, वहीं Samsung के फ्लैगशिप फोन्स में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है. अल्ट्रा-वाइड, टेलीफोटो और 100x जूम जैसे फीचर्स Samsung को कैमरा सेगमेंट में आगे रखते हैं. आईफोन में अब तक 3 कैमरा ही मिल रहे हैं.

Samsung AMOLED और Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है. हाई रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस के साथ यह डिस्प्ले आईफोन के मुकाबले ज्यादा शार्प और विजुअल एक्सपीरियंस में बेहतर मानी जाती है.

एंड्रॉयड पर चलने वाले Samsung स्मार्टफोन्स में यूजर अपनी पसंद के हिसाब से इंटरफेस और सेटिंग्स को बदल सकते हैं. वॉलपेपर से लेकर थीम और विजेट तक सब कुछ कस्टमाइज करने का विकल्प मिलता है, जबकि iPhone का iOS कस्टमाइजेशन के मामले में काफी सीमित है. हालांकि, एपल इसमें अब कई सारे कस्टमाइजेशन देने लगा है, लेकिन अब भी आईफोन इस मामले में काफी पीछे है.