उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

Ola कैब में लड़की के साथ ड्राइवर ने क्या किया? रो-रोकर बताई आपबीती; पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मोहल्ले में रहने वाली युवती ने अपनी मां को अस्पताल ले जाने के लिए ओला कैब बुक किया. चालक ने रास्ते में युवती को धोखे से नशीला पदार्थ खिला दिया. बेहोश होने पर उसके साथ रेप किया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. युवती की शादी अब दूसरी जगह तय हो गई है तो कैब ड्राइवर ने आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर शादी तोड़वाने पर आमादा है. यही नहीं, आरोपी बार-बार युवती के भाई और उसके मंगेतर की हत्या करने की धमकी भी दे रहा है.

युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी .गोरखनाथ थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि मेरी मां की तबीयत अक्सर खराब रहती है. उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए अक्सर कैब बुक करती हूं. कुछ दिन पहले मैंने ओला कैब बुक किया. अस्पताल जाते समय कैब ड्राइवर मनोज जायसवाल ने बातचीत की और हमदर्दी जताते हुए बोला कि जब भी आपको जरूरत हो तो आप मुझे फोन कर लीजिए मैं तुरंत आ जाऊंगा. उसने आगे कहा कि यदि आप एप पर जाकर कैब को बुक करती हैं तो हमें 40% पैसा कंपनी को दे देना पड़ता है. आप डायरेक्ट मुझसे बात कर ले तो मैं आपको सस्ते में कहीं भी जाना होगा तो पहुंचा दूंगा और मेरी भी इनकम हो जाएगी.

पीड़िता ने पुलिस को बताया

पीड़िता के मुताबिक, कैब ड्राइवर की बातों से हम लोग प्रभावित हुए और मान गए. वह अक्सर मां को अस्पताल ले जाने के लिए आने लगा. करीब तीन माह पहले मुझे एक रिश्तेदार के घर जाना था तो कार लेकर आया और रास्ते में मुझे नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया. जब मुझे होश आया तो अपने साथ कुछ गलत होने का एहसास हुआ तो मैंने उससे पूछा तो हंसने लगा और मोबाइल में घटना का बनाया गया आपत्तिजनक वीडियो दिखाने लगा. मैंने विरोध किया और कहा कि मैं पुलिस के पास जाऊंगी, तो वह मुझसे माफी मांगने लगा कहा कि आपको मुझे जो भी सजा देनी है दे दीजिए, लेकिन मेरी शिकायत कहीं मत कीजिए, नहीं तो मेरी नौकरी चली जाएगी और मैं कहीं का नहीं रहूंगा.

युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी .गोरखनाथ थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि मेरी मां की तबीयत अक्सर खराब रहती है. उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए अक्सर कैब बुक करती हूं. कुछ दिन पहले मैंने ओला कैब बुक किया. अस्पताल जाते समय कैब ड्राइवर मनोज जायसवाल ने बातचीत की और हमदर्दी जताते हुए बोला कि जब भी आपको जरूरत हो तो आप मुझे फोन कर लीजिए मैं तुरंत आ जाऊंगा. उसने आगे कहा कि यदि आप एप पर जाकर कैब को बुक करती हैं तो हमें 40% पैसा कंपनी को दे देना पड़ता है. आप डायरेक्ट मुझसे बात कर ले तो मैं आपको सस्ते में कहीं भी जाना होगा तो पहुंचा दूंगा और मेरी भी इनकम हो जाएगी.

पीड़िता ने पुलिस को बताया

पीड़िता के मुताबिक, कैब ड्राइवर की बातों से हम लोग प्रभावित हुए और मान गए. वह अक्सर मां को अस्पताल ले जाने के लिए आने लगा. करीब तीन माह पहले मुझे एक रिश्तेदार के घर जाना था तो कार लेकर आया और रास्ते में मुझे नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया. जब मुझे होश आया तो अपने साथ कुछ गलत होने का एहसास हुआ तो मैंने उससे पूछा तो हंसने लगा और मोबाइल में घटना का बनाया गया आपत्तिजनक वीडियो दिखाने लगा. मैंने विरोध किया और कहा कि मैं पुलिस के पास जाऊंगी, तो वह मुझसे माफी मांगने लगा कहा कि आपको मुझे जो भी सजा देनी है दे दीजिए, लेकिन मेरी शिकायत कहीं मत कीजिए, नहीं तो मेरी नौकरी चली जाएगी और मैं कहीं का नहीं रहूंगा.

Related Articles

Back to top button