हरियाणा

खैर तस्करों का आतंक, वन विभाग के कर्मचारियों से की मारपीट, फिर तोड़ी गाड़ी…

यमुनानगर: गांव खिल्लेवाला में जंगल से खैर के पेड़ों की तस्करी करने वालों ने वन विभाग के कर्मचारियों से मारपीट की और उनकी गाड़ी तोड़कर भाग निकले।थाना प्रतापनगर पुलिस को दी शिकायत में वन अधिकारी राजीव कांबोज ने बताया कि सात अगस्त की रात वह टीम के तस्कर गांव खिल्लेवाला के साथ लगते जंगल से खैर की लकड़ी काटकर चोरी करके ले जा रहे हैं। इस पर उन्होंने नाका लगाकर खैर तस्करों की तलाश शुरू कर दी। देर रात उनको एक कार आती दिखाई दी। उन्होंने कार को रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार आरोपियों ने वन विभाग के कर्मियों से मारपीट की साथ ही विभाग की गाड़ी भी तोड़ दी। बाद में आरोपी अपनी कार में सवार होकर भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस की जांच के बाद आरोपियों की पहचान जमशेद उर्फ जग्गू, कासिम उर्फ पोली, इकराम, वलीदीन व महबूब उर्फ बूबा के रूप में हुई। जांच अधिकारी एसआई नर सिंह ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button