तहव्वुर राणा को सता रही परिवार की याद… बात करने के लिए कोर्ट में दी अर्जी

26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आरोपी तहव्वुर राणा ने अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत करने की इच्छा जताई है. इसकी इजाजत के लिए राणा ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल की है. राणा की याचिका पर दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने जांच एजेंसी NIA को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अब कोर्ट इस मामले में 23 अप्रैल को सुनवाई करेगा.
पाकिस्तानी मूल का कनाडाई का नागरिक तहव्वुर राणा एनआईए की कस्टडी में है. वो अपने परिवार से बात करना चाहता है. इससे पहले राणा ने जेल में अधिकारियों से पेन, पेपर, कुरान दिए जाने की मांग की थी. उसकी इन मांगों को तो पूरा कर दिया गया था. इसके बाद खबर आई थी कि उसने जांच एजेंसी से नॉनवेज की भी मांग की है. लेकिन उसे नियमों के आधार पर ही खाना दिया जा रहा है.
गर्मी से परेशान है राणा
इसके पहले बताया जा रहा था कि तहव्वुर राणा, जिसे सेंट्रलाइज्ड एसी बिल्डिंग में रखा गया है, वो दिल्ली की गर्मी से परेशान है. उसका कहना है कि यहां बहुत ज्यादा गर्मी है. इसके साथ ही उसने कनाडा में रहने वाले अपने छोटे भाई से बात करने की इच्छा जताई थी.
अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया
हाल ही में राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया था. वो मुंबई में हुए हमलों का मुख्य साजिशकर्ता है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि राणा 26/11 के हमले में खुद की भूमिका से इनकार कर रहा है. उसने हेडली को हमले का मास्टरमाइंड बताया है. साथ ही जांच एजेंसी से कहा है कि हमले में उसकी कोई भूमिका नहीं है उसके लिए हेडली जिम्मेदार है.
मुंबई हमले में हुई थी 166 लोगों की मौत
26 नवंबर, 2008 को, दस पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मुंबई में हमले किए थे जिसमें ताज महल पैलेस होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट, लियोपोल्ड कैफे, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, यहूदी केंद्र सहित कई जगहों को निशाना बनाया गया था. इस आतंकवादी हमले में 166 लोग मारे गए थे जिसमें अमेरिकी, ब्रिटिश और इजराइली नागरिक भी शामिल थे. वहीं कई लोग जख्मी हो गए थे. इस हमले ने पूरे देश में दहशत फैला दी थी.