हिसार बार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश का स्वागत समारोह
नवनियुक्त सेशन जज अलका मालिक ने की हिसार बार एसोसिएशन की तारीफ
हिसार, (ब्यूरो): जिला बार एसोसिएशन हिसार की ओर से मंगलवार को बार रूम में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक और अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नताशा शर्मा का अधिवक्ता समुदाय की ओर से हार्दिक स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि अलका मलिक सीबीआई कोर्ट चंडीगढ़ से स्थानांतरित होकर हिसार में पदभार ग्रहण करने आई हैं, जबकि नताशा शर्मा फतेहाबाद जिला न्यायालय से स्थानांतरित होकर हिसार पहुंची हैं। डीजे अलका मलिक इससे पहले दो बार हिसार न्यायालय में अपनी न्यायिक सेवाएं दे चुकी हैं, अत: यह उनका हिसार में तीसरा कार्यकाल है। हिसार न्यायालय के इतिहास में वे तीसरी महिला जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं जो इस पद पर आसीन हुई हैं। बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा ने कहा कि अधिवक्ता समाज का दायित्व केवल मुवक्किलों की पैरवी तक सीमित नहीं है, बल्कि न्याय की प्रक्रिया को सशक्त और संवेदनशील बनाने में अधिवक्ताओं की भूमिका अत्यंत अहम होती है। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट समीर भाटिया ने कहा कि बार रूम में पहुंचे सभी न्यायिक अधिकारियों का हिसार बार की ओर से स्वागत करते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अलका मलिक और नताशा शर्मा के कुशल नेतृत्व में हिसार की न्यायिक प्रणाली और भी पारदर्शी, त्वरित और जन सुलभ बनेगी। अपने संबोधन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक ने हिसार बार और यहाँ के अधिवक्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिसार बार प्रदेश की सबसे अग्रणी बार में से एक है, जहाँ पर परंपरा और पेशेवरिता का सुंदर समन्वय दिखाई देता है। उन्होंने न्यायपालिका और अधिवक्ताओं के बीच बेहतर तालमेल बनाए रखने का भरोसा दिलाया और कहा कि न्यायिक अधिकारीगण की ओर से अधिवक्ताओं के साथ पूर्ण सहयोग और समन्वय रखा जाएगा। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप बूरा, उप प्रधान विकास पूनिया, सचिव समीर भाटिया, सह सचिव सुनील भारद्वाज, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सोनी, वरिष्ठ अधिवक्ता, महिला अधिवक्ता, युवा अधिवक्ता तथा न्यायिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




