हरियाणा में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आज 7 दिसंबर को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने मौसम अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते 8 दिसंबर से प्रदेश में हवाओं में बदलाव देखने को मिलेगा।
हल्की बरसात की संभावना
उत्तर व दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं- कहीं हल्की बरसात और छिटपुट बूंदाबांदी भी देखने को मिलेगी। उसके बाद 10 से 13 दिसंबर के दौरान आमतौर पर मौसम खुश्क बना रहेगा और हल्की गति से उत्तरी व उत्तर- पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने के कारण रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इस दौरान प्रदेश के कुछ एक इलाकों में अलसुबह धुंध या स्मॉग भी छाया रहेगा।