Life Style

डिनर डेट के लिए नए साल में पहनें दिव्यांका त्रिपाठी जैसे आउटफिट

न्यू ईयर के लिए आप दिव्यांका त्रिपाठी का ये लुक क्रिएट करेंगी तो क्लासी स्टाइल के साथ ही स्टनिंग लुक मिलेगा. उन्होंने डार्क ग्रीन कलर की प्लीटेड साड़ी वियर की है, जिसके साथ हाफ स्लीव मैचिंग ब्लाउज है, जिसपर पर्ल डिटेलिंग वाली कॉलर लगाई गई है जो नेकलेस का इल्यूजन क्रिएट कर रही है. एक्ट्रेस ने हाई बन, सटल मेकअप और मिनिमलिस्टिक एसेसरीज के साथ लुक को फिनिश किया है.

1 / 5
दिव्यांका त्रिपाठी का ये लुक भी काफी रिच है. उन्होंने वेलवेट साड़ी वियर की है, जिसमें कर्ल हेमलाइन दी गई है और गोल्डन जरी वर्क से बेहद खूबसूरत बॉर्डर बनाया गया है. उन्होंने अपने लुक को मल्टीकलर स्टोन नेकलेस, मैचिंग ड्रॉप ईयररिंग और गोल्डन कंगन के साथ कंप्लीट किया है.मैट फिनिश मेकअप, बाउंसी सॉफ्ट वेव्स हेयर और माथे पर बिंदी उनकी ब्यूटी को इनहैंस कर रही है.

दिव्यांका त्रिपाठी का ये लुक भी काफी रिच है. उन्होंने वेलवेट साड़ी वियर की है, जिसमें कर्ल हेमलाइन दी गई है और गोल्डन जरी वर्क से बेहद खूबसूरत बॉर्डर बनाया गया है. उन्होंने अपने लुक को मल्टीकलर स्टोन नेकलेस, मैचिंग ड्रॉप ईयररिंग और गोल्डन कंगन के साथ कंप्लीट किया है.मैट फिनिश मेकअप, बाउंसी सॉफ्ट वेव्स हेयर और माथे पर बिंदी उनकी ब्यूटी को इनहैंस कर रही है.

2 / 5
दिव्यांका त्रिपाठी का ये लुक सिंपल-सोबर और एलिगेंट है. उन्होंने स्काई ब्लू कलर का फ्रंट कट फ्रॉक सूट वियर किया है, जिसमें लाइट वेट दुपट्टा दिया गया है. एक्ट्रेस ने हेयर स्टाइल को फि सिंपल रखा है साथ ही मेकअप भी न्यूट्रल है और ज्वेलरी मिनिमम कैरी की है.

दिव्यांका त्रिपाठी का ये लुक सिंपल-सोबर और एलिगेंट है. उन्होंने स्काई ब्लू कलर का फ्रंट कट फ्रॉक सूट वियर किया है, जिसमें लाइट वेट दुपट्टा दिया गया है. एक्ट्रेस ने हेयर स्टाइल को फि सिंपल रखा है साथ ही मेकअप भी न्यूट्रल है और ज्वेलरी मिनिमम कैरी की है.

3 / 5
पति के साथ डिनर का प्लान है तो दिव्यांका त्रिपाठी का ये लुक भी आप न्यू ईयर इवनिंग के लिए क्रिएट कर सकती हैं. उन्होंने डार्क पर्पल कलर की शाइनी साड़ी वियर की है जिसमें खूबसूरत एम्बेलिश्ड बॉर्डर दिया गया है, जिसमें ब्रॉड कर्व हैं. सिंपल स्लीक बन के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी लुक को और भी रिच बना रही है.

पति के साथ डिनर का प्लान है तो दिव्यांका त्रिपाठी का ये लुक भी आप न्यू ईयर इवनिंग के लिए क्रिएट कर सकती हैं. उन्होंने डार्क पर्पल कलर की शाइनी साड़ी वियर की है जिसमें खूबसूरत एम्बेलिश्ड बॉर्डर दिया गया है, जिसमें ब्रॉड कर्व हैं. सिंपल स्लीक बन के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी लुक को और भी रिच बना रही है.

4 / 5
आपको एफर्टलेस स्टाइल चाहिए तो दिव्यांका त्रिपाठी के इस लुक से आइडिया लें. उन्होंने यलो कलर की शॉर्ट कुर्ती के साथ प्लेन प्लाजो वियर किया है, जिसमें हैवी फ्लेयर्ड है. हेयर स्टाइल की बात करें तो फ्रंट से हल्का पफ क्रिएट करते हुए पोनीटेल बनाई है. सिंपल मेकअप, पोल्की इयररिंग, गोल्डन कंगन उनके लुक में एलिगेंस एड करते हैं.

आपको एफर्टलेस स्टाइल चाहिए तो दिव्यांका त्रिपाठी के इस लुक से आइडिया लें. उन्होंने यलो कलर की शॉर्ट कुर्ती के साथ प्लेन प्लाजो वियर किया है, जिसमें हैवी फ्लेयर्ड है. हेयर स्टाइल की बात करें तो फ्रंट से हल्का पफ क्रिएट करते हुए पोनीटेल बनाई है. सिंपल मेकअप, पोल्की इयररिंग, गोल्डन कंगन उनके लुक में एलिगेंस एड करते हैं.

5 / 5

Related Articles

Back to top button