‘हमें कहा- दो बच्चे ही अच्छे, उन्हें कहा- चच्चा बहुत सारा बच्चा…’, देवकीनंदन शास्त्री ने ये क्या कह दिया?
मशहूर कथावाचक देवकीनंदन शास्त्री ने हिंदुओं को पांच से ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. कहा कि सारे नियम कानून हिंदुओं के लिए ही क्यों. उन्होंने बिना किसी धर्म का जिक्र किए कहा कि हमें तो कहा जाता है- दो बच्चे ही अच्छे. जबकि, उन्हें कहा जाता है- चच्चा बहुत सारा बच्चा. देवकीनंदर शास्त्री ने कहा कि आजादी के बाद से हिंदुओं की आबादी अन्य की तुलना में लगभग 7 प्रतिशत घटी है.
उन्होंने कहा, ‘सिर्फ हिंदुओं को कहा जाता है परिवार नियोजन के लिए. यदि जनसंख्या की चिंता है तो सभी के लिए कानून बनाइए. परिवार नियोजन का सिद्धांत सभी धर्म के लोगों पर लागू होना चाहिए. इसमें भेदभाव नहीं होना चाहिए’. श्री शिव समाराधन यज्ञ के लिए जबलपुर पहुंचे देवकीनंदन शास्त्री ने कहा कि देश में अगर सनातन धर्म को बचाना है तो बहुसंख्यक समुदाय की संख्या को बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा कि जब तक देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बन जाता, तब तक हर हिंदू दंपति को कम से कम पांच बच्चे पैदा करना चाहिए. हालांकि, उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून का भी समर्थन किया है.
हिंदुओं को बढ़ानी होगी जनसंख्या
देवकीनंदन ठाकुर ने आगे कहा, ‘मेरी तरफ से भी जनसंख्या नियंत्रण कानून को बनाने के लिए याचिका लगाई गई है. लेकिन जब तक यह कानून नहीं बन जाता तब तक हिंदुओं की जनसंख्या को बढ़ाना होगा.’ कहा कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए. ये नहीं कि किसी-किसी को दो बच्चे पैदा करने को कहा जाए और कोई पांच-पांच बच्चे पैदा करता रहे.
कृष्ण जन्मभूमि पर बोले देवकीनंदन
इसके अलावा, देवकीनंदन शास्त्री ने विपक्ष के नेताओं से भी अपील की. कहा अगर विपक्ष के सभी नेता मथुरा की कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर बनवाने का समर्थन करते हैं तो हर सनातनी विपक्ष के नेताओं को भी भरपूर समर्थन देगा. लेकिन, जब तक बीजेपी ऐसा कर रही है तो वह बीजेपी को ही समर्थन देंगे. कहा कि मथुरा, काशी, अयोध्या मिटाने का नहीं, बनाने का विषय है.