हम वक्फ बिल का समर्थन करते हैं … ठाकरे का BJP पर निशाना बोले-इनसे जिन्ना भी शर्मा जायेंगे

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वक्फ संशोधन बिल पर कहा कि 2 अप्रैल को वक्फ बोर्ड का बिल लोकसभा में पेश किया गया. किरण रिजूज ये वही हैं, जिन्होंने गौ मांस खाने का समर्थन किया था. वही इस बिल को संसद में पेश कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि ये क्या हो रहा है? उन्होंने कहा कि इनके दिखाने के दांत कुछ और हैं और खाने के कुछ और कल आपने गरीब मुसलमानों के बारे में बात कही, आपने हिंदुत्व को ही कौन सा छोड़ा? आपने या हमने ? आप हमें बालासाहेब ठाकरे के विचार सिखा रहे हैं? ये बिल मुसलमानों के हित का है? तो हिंदुत्व किसने छोड़ा?
उद्धव ठाकरे ने कहा हम बिल का समर्थन करते हैं
उद्धव ठाकरे ने कहा कि तुम ये बिल लाकर क्या दिखाना चाहते हो, जो करना चाहते थे वो करते, हालांकि ये हिंदू – मुसलमान कर रहे है. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी बंद करो.
हम बिल का समर्थन करते हैं पर इनके भ्रष्टाचार, इनके करीबी उद्योगपति का बहिष्कार करते हैं. जिस तरह भाजपा के नेता.? बिल पेश कर रहे थे, जिन्ना भी शर्मा जायेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कई भाजपा के नेताओं ने मुस्लिम समुदाय का समर्थन किया, क्या कल मुस्लिम लोगों से इन्हें प्यार हुआ था?
आपने हिंदुत्व छोड़ा आप हमे कह रहे है.
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि आपने हिंदुत्व छोड़ा ये हम आपसे कह रहे हैं. बीजेपी की नीति आपस में लड़ाई करावाओ और राजनीति करो की है. उन्होंने कहा तो आप कहना क्या चाहते हैं? वक्फ में जो बात कल लाई गई वो ठीक है, पर हमें ये कह रहे हैं. ये सिर्फ जमीन के लिए बिल लाया गया है. हम वक्फ के विरोध में नहीं हैं.
उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि क्या आप जिन्ना के आदर्शों पर चल रहे हैं? कल सारे लोग तो इसके ऊपर ही चल रहे थे. अमेरिका के रेसीप्रोकल टैरिफ पर ठाकरे ने कहा कि देश के हित के लिए जिसकी जरूरत हो उस पर काम करें सारे विषय बगल में रखकर इस संकट से अवगत करें. देश के हित के लिए अगर आप कुछ करेंगे तो हम इसका समर्थन करेंगे इस पर चर्चा करेंगें.